bell-icon-header
भीलवाड़ा

भीलवाड़ा कलक्टर ने खाई दाल, बाटी व आलू-टमाटर की सब्जी

भीलवाड़ा जिला कलक्टर नमित मेहता ने शनिवार को चंद्रशेखर आजाद नगर में अन्नपूर्णा रसोई का आकस्मिक निरीक्षण किया।

भीलवाड़ाFeb 03, 2024 / 06:51 pm

Suresh Jain

भीलवाड़ा कलक्टर ने खाई दाल, बाटी व आलू-टमाटर की सब्जी

भीलवाड़ा जिला कलक्टर नमित मेहता ने शनिवार को चंद्रशेखर आजाद नगर में अन्नपूर्णा रसोई का आकस्मिक निरीक्षण किया। वहां दाल, आलू-टमाटर की सब्जी व बाटी चखी। भोजन का स्वाद लेने के बाद सन्तुष्ट भी दिखे।

 

उन्होंने रसोई की भोजनशाला, भंडार कक्ष, टोकन काउंटर तथा सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। कलक्टर ने टोकन काउंटर के कर्मचारी से टोकन तथा थालियों की जानकारी ली। भोजन की गुणवत्ता की जांच की। थाली में परोसे जाने वाले भोजन बाटी का वजन कराया, जो निर्धारित मात्रा से अधिक निकली।

कलक्टर ने रसोई में भोजन कर रही महिला से फीडबैक लिया। महिला ने बताया कि नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में कार्य करती है और रोजाना वहां भोजन करती है। रसोई संचालक अर्पित सोमाणी ने जिला कलक्टर को रसोई की जानकारी दी व समस्याओं के बारे में बताया। कलक्टर ने चंद्रशेखर आजाद नगर स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। निशुल्क दवा वितरण प्रणाली को समझा। केन्द्र पर चिकित्सक के पद रिक्त होने पर सीएमएचओ डॉ मुश्ताक खान को वैकल्पिक व्यवस्था करने को कहा।

Hindi News / Bhilwara / भीलवाड़ा कलक्टर ने खाई दाल, बाटी व आलू-टमाटर की सब्जी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.