scriptसरकारी और प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाई को लेकर इस महीने से हो रहे ये बड़े बदलाव, ऑनलाइन नि:शुल्क उपलब्ध होगी सुविधा | CBSE RBSE free online learning courses for summer vocation | Patrika News
भीलवाड़ा

सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाई को लेकर इस महीने से हो रहे ये बड़े बदलाव, ऑनलाइन नि:शुल्क उपलब्ध होगी सुविधा

Online Courses : सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में ग्रीष्मावकाश मई में शुरू हो जाएगा। ऐसे में समय का सदुपयोग करने के लिए केंद्र सरकार ने 11वीं व 12वीं के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन लर्निंग कार्यक्रम शुरू किया है जिसके सभी पाठ्यक्रम नि:शुल्क रखे गए हैं।

भीलवाड़ाMay 01, 2024 / 12:49 pm

Supriya Rani

भीलवाड़ा. सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में ग्रीष्मावकाश मई में शुरू हो जाएगा। ऐसे में समय का सदुपयोग करने के लिए केंद्र सरकार ने 11वीं व 12वीं के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन लर्निंग कार्यक्रम शुरू किया है। इसमें विद्यार्थी गणित, भौतिक विज्ञान और रसायन विज्ञान सहित कई विषयों के विशेषज्ञों से मार्गदर्शन ले सकेंगे। इन दोनों कक्षाओं के विद्यार्थी 28 पाठ्यक्रमों की तैयारी घर बैठे कर सकेंगे। इस कार्यक्रम में ऐसे विद्यार्थी भी पंजीयन करवा सकते हैं, जहां जहां एनसीईआरटी की ओर से तैयार पाठ्यक्रम की किताबें पढ़ाई जाएगी। आरबीएसई, सीबीएसई या किसी भी बोर्ड के विद्यार्थी इन पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन भाग ले सकते हैं। सभी पाठ्यक्रम नि:शुल्क रखे गए हैं।

तीनों संकायों के कोर्स उपलब्ध: पोर्टल पर शुरू किए गए पाठ्यक्रम में तीनों संकाय कला, वाणिज्य और विज्ञान के विषयों को शामिल किया है। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने आदेश जारी किए हैं। इसमें 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए 11 विषयों के 28 पाठ्यक्रमों की जानकारी दी गई है।

इनमें लेखा, व्यवसायिक अध्ययन, अर्थशास्त्र, जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, इतिहास, भूगोल, गणित, मनोविज्ञान, समाज शास्त्र, भौतिक विज्ञान आदि विषय शामिल हैं। पंजीयन की अंतिम तिथि एक सितंबर है।

यह भी पढ़ें

मजदूर की बेटी के जज्बे को सलाम, देश के लिए ओलंपिक मेडल जीतना चाहती है कंचन, मेहनत मजदूरी कर माता-पिता लगा रहे उम्मीदों के पंख

Home / Bhilwara / सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाई को लेकर इस महीने से हो रहे ये बड़े बदलाव, ऑनलाइन नि:शुल्क उपलब्ध होगी सुविधा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो