भीलवाड़ा

रोडवेज से टकराकर बाइक सवार की मौत, पेट्रोल की टंकी फटने सेे बस में लगी आग, सांसत में आई यात्रियों की जान

भीलवाड़ा-कोटड़ी मार्ग पर हाथीभाटा चौराहे के निकट बुधवार शाम को रोडवेज बस से टकरा कर मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई। हादसे के बाद 50 फीट तक बाइक घसीटते हुए गई। इससे पेट्रोल की टंकी फटने से बस में आग लग गई।

भीलवाड़ाMar 09, 2023 / 01:29 pm

Santosh Trivedi

भीलवाड़ा। भीलवाड़ा-कोटड़ी मार्ग पर हाथीभाटा चौराहे के निकट बुधवार शाम को रोडवेज बस से टकरा कर मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई। हादसे के बाद 50 फीट तक बाइक घसीटते हुए गई। इससे पेट्रोल की टंकी फटने से बस में आग लग गई। इससे पलभर में बस धूं-धूं करके जल गई। इससे बस में सवार पचास से अधिक यात्रियों की जान सांसत में आ गई। चालक-परिचालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। घटना में बस और बाइक पूरी तरह से जल गई। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। इस दौरान हाइवे पर लम्बा जाम लग गया। कोटड़ी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जाम खुलवाया।
यात्रियों में मचा कोहराम
जानकारी के अनुसार जयपुर के वैशाली नगर आगार की बस जयपुर से चित्तौड़गढ़ जिले के मण्डफिया स्थिति सांवलियाजी जा रही थी। शाम करीब चार बजे कोटड़ी से भीलवाड़ा के लिए रवाना हुई। हाथीभाटा चौराहे पर पहुंची थी कि भीलवाड़ा की ओर से आ रही बाइक सवार बस से टकरा गया। बाइक बस के अंदर घुस गई। दुपहिया वाहन सवार उछल कर सड़क पर गिर गया। इससे बस के टायर के तले कुचलने से उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। बाइक करीब पचास फीट घसीटते हुए गई। इससे बाइक की पेट्रोल की टंकी फटने से चिंगारी से बाइक और बस में आग लग गई। धूं-धूं कर जलती बस से उसमें सवार यात्रियों में एक बार कोहराम मच गया। तत्काल चालक ने बस को रोक दिया। बस में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल दिया।
यह भी पढ़ें

राजस्थान एक लाख नई भर्तियों की घोषणा, कौन-कौनसे विभागों में होगी भर्ती?

दूरी तक दिखी लपटें, हाइवे पर अफरा-तफरी
बस से उठती लपटें दूर तक दिखाई दे रही थी। इससे हाइवे पर जाम लग गया। अफरा-तफरी मच गई। दोनों तरफ यातायात रूक गया। इससे मार्ग में लम्बा जाम लग गया। सूचना पर कोटड़ी पुलिस मौके पर पहुंची। दमकलकर्मी भी वहां पहुंचे और आग पर काबू पाया। आग पर काबू पाया तब तक बस और बाइक पूरी तरह से जल गई। पुलिस ने बाइक सवार मृतक की पहचान थालेड़ा (कोटड़ी) निवासी सोनू राजपूत के रूप में की। पुलिस ने शव को कोटड़ी स्थिति मोर्चरी में पहुंचाया।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में महिला सरपंच के घर धुलंडी पर बवाल, पुलिस जीप पर पथराव

Hindi News / Bhilwara / रोडवेज से टकराकर बाइक सवार की मौत, पेट्रोल की टंकी फटने सेे बस में लगी आग, सांसत में आई यात्रियों की जान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.