bell-icon-header
भीलवाड़ा

मेजा बांध की आवक हुई कम, पर्यटकों के घूमने के लिए बगीचों में उगी घास व पसरी गन्दगी की साफ-सफाई शुरू

Bhilwara News : मेजा बांध में बारिश नहीं होने के कारण आवक भी कम हुई है। उधर पर्यटकों के घूमने के लिए बगीचों में उगी घास व पसरी गन्दगी की साफ-सफाई भी की जा रही है।

भीलवाड़ाSep 13, 2024 / 02:29 pm

Supriya Rani

Bhilwara News : जिले के मांडल क्षेत्र में एकमात्र पर्यटक स्थल मेजा बांध के यहां पर्यटकों को बैठने के लिए पर्याप्त सुविधा मिलेगी। बगीचों में उगी घास व पसरी गन्दगी की साफ-सफाई शुरू हो गई। मेजा बांध के बगीचे में उगी घास को जिंदल कम्पनी के क्रमिकों ने हटा दी। वहीं पसरी गन्दगी को एकत्रित कर दी।
राजस्थान पत्रिका में 9 सितम्बर के अंक में ‘मेजा गुलजार, बांध पर रौनक परिवार सहित पिकनिक बनाने पहुंच रहे लोग’ शीर्षक की समाचार का प्रकाशन कर पर्यटको को हो रही परेशानी के बारे में अवगत कराया था।

आवक हुई कम

मेजा बांध में बारिश नहीं होने के कारण आवक भी कम हुई है। बीते 24 घंटे में जल स्तर में 0.3 इंच की वृद्धि हुई है। जल स्तर 24.5 फीट हो गया है। वहीं जलदाय विभाग शहर में पेयजल आपूर्ति के लिए प्रतिदिन 15 एम एल डी पम्प से खींच रहा है।
यह भी पढ़ें

टॉयलेट करने का बहाना बनाकर कांस्टेबल के सामने रची भागने की साजिश, दौड़ते-दौड़ते रेलवे ट्रैक पर फंसा पैर; पुलिस ने दबोचा

Hindi News / Bhilwara / मेजा बांध की आवक हुई कम, पर्यटकों के घूमने के लिए बगीचों में उगी घास व पसरी गन्दगी की साफ-सफाई शुरू

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.