हो सकती मान्यता रद्द माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी की ओर से जारी आदेश में सभी स्कूल एक समय पर ही खुलेंगे और एक ही समय पर सब स्कूलों की छुट्टी होगी। अगर कोई स्कूल इन आदेशों की अवहेलना करेगा, तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। यहां तक की मान्यता भी रद्द की जा सकती है। शिकायत पर तुरंत शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर इसकी जांच करेंगे। जांच में अगर प्राइवेट स्कूलों के समय में अंतर पाया गया तो उनके खिलाफ शिक्षा विभाग की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
यह है स्कूल टाइम गौरतलब है कि 16 अक्टूबर से सरकारी स्कूलों के समय में बदलाव किया गया था, लेकिन अधिकतर निजी स्कूल सुबह 8 व 9 बजे से दोपहर 1.30 से 2 बजे तक संचालित हो रहे हैं। शिविरा कैलेंडर के अनुसार शीतकाल में एक पारी स्कूलों का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 4 बजे तक निर्धारित है। जबकि दो पारी स्कूलों का समय सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 तक निर्धारित है, लेकिन अनेक निजी स्कूल शिविरा कैलेंडर की पालना नहीं कर रहे हैं।