भीलवाड़ा

bhilwara news : रबी फसलों के लिए प्रीमियम दर तय, 31 दिसंबर तक करा सकेंगे बीमा

ऋणी किसान बीमा नहीं करवाना पर 24 दिसंबर तक देनी होगी लिखित में अंडरटेकिंग

भीलवाड़ाNov 19, 2024 / 11:16 am

Suresh Jain

Premium rate fixed for Rabi crops, insurance can be done till 31 December

bhilwara news : प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की प्रीमियम दर तय कर दी है। रबी के लिए फसल बीमा करवाने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर है। ऋणी किसानों का बैंक स्वत: ही प्रीमियम काटकर बीमा कंपनी को भेज देगा। ग्राहक को नवीनतम गिरदावरी बैंक में 29 दिसंबर तक जमा करानी होगी ताकि सही फसल का बीमा काटा जा सके व क्लेम से वंचित न रहे।
केंद्र सरकार के अनुसार यदि कोई ऋणी किसान फसल बीमा योजना से अलग रहना चाहता है तो 24 दिसंबर तक सबंधित बैंक शाखा में लिखित में घोषणा पत्र देना होगा। इसका प्रारूप संबंधित बैंक शाखा में उपलब्ध है। गैर ऋणी किसान भी 31 दिसंबर तक कृषि विभाग, ई मित्र, बीमा कपनी के अधिकृत एजेंट एवं राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल पर रबी फसलों के लिए बीमा करवा सकते हैं।
यह दस्तावेज जरूरी

फसल बीमा कराने के लिए आधार कार्ड एवं बैंक पास बुक की फोटो कॉपी तथा नवीनतम जमाबंदी आवश्यक है। ऋणी किसान जो बीमा नहीं करवाना चाहते वे 24 दिसंबर तक सबंधित बैंक में लिखित में अंडरटेकिंग दे सकेंगे। इसके साथ ही सभी किसानों को अपनी बोई गई फसल का 29 दिसंबर तक ब्यौरा देना होगा।
भीलवाड़ा में प्रति हैक्टेयर प्रीमियम राशि

फसल प्रीमीयम किसान देगा बीमित

Hindi News / Bhilwara / bhilwara news : रबी फसलों के लिए प्रीमियम दर तय, 31 दिसंबर तक करा सकेंगे बीमा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.