scriptBhilwara news : सर्द मौसम का रहा सर्वाधिक ठंडा दिन | Bhilwara news: It was the coldest day of the winter season | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara news : सर्द मौसम का रहा सर्वाधिक ठंडा दिन

दिन का तापमान में 1.6 डिग्री की गिरावट, रात सर्द रही
रात तो रात, दिन में धूप के बावजूद रही तीखी सर्दी

भीलवाड़ाDec 14, 2024 / 11:43 am

Suresh Jain

The coldest day of the winter season

The coldest day of the winter season

Bhilwara news : भीलवाड़ा व शाहपुरा जिले में सर्दी के तेवर और तीखे होने लगे है। शहर में अलग-अलग हिस्सों में अलाव तापते देखे गए। दिन के तापमान में 1.6 डिग्री की गिरावट होने से लोग दिन में ठिठुरते रहे। शुक्रवार को वस्त्रनगरी में अब तक का सबसे ठंडा दिन रहा है। इससे लोगों को सर्दी से परेशानियों का सामना करना पड़ा।
मौसम विभाग के अनुसार भीलवाड़ा में शुक्रवार को दिन का तापमान 21.3 डिग्री दर्ज किया वही गुरुवार को तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। कड़ाके की सर्दी से जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। लोग सवेरे दिन चढऩे तक घरों में ही दुबके रहे। दिन में आसमान साफ रहने से धूप सेंकने को लोग अपने घरों की छतों व सडक़ों के किनारों पर खड़े तो रहे, लेकिन हवा चलती रहने से धूप का असर फीका रहा।
शीत लहर ने छुड़ाई धूजणी

कामकाजी महिलाओं का कहना है कि हाथ पांव को सुन्न करने वाली सर्दी के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा। शुक्रवार सुबह गुलाबी धूप खिली, लेकिन हवा शीत होने के कारण लोगों ने दीवारों की ओट में धूप सेक सर्दी भगाने का प्रयास किया। सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों और जल्दी कामकाज पर जाने वाले लोगों को सर्दी ने ठिठुराया। गत दिवस निम्नतम रहे न्यूनतम तापमान में 0.1 डिग्री सेल्सियस वृद्धि हुई, लेकिन शीत का प्रकोप यथावत जारी है।
अलाव का लिया सहारा

सर्दी से बचाव को लोगों ने भारी भरकम ऊनी लबादों में लिपटकर चाय की चुस्कियों के साथ अलाव तापे रहे। गर्म व्यंजनों, कड़ाही का दूध, मूंगफली आदि का भी सहारा लिया। दिनचर्या बिलंब से शुरू होने के साथ व्यापारिक प्रतिष्ठान भी देरी से खुले। सवेरे-शाम चली बर्फीली हवाओं ने लोगों को खूब सताया। तापमान में बार-बार हो रहे परिवर्तन के चलते मौसमी व्याधियों सर्दी, जुकाम, खांसी, बुखार आदि से भी लोगों को परेशान होते देखा गया।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : सर्द मौसम का रहा सर्वाधिक ठंडा दिन

ट्रेंडिंग वीडियो