scriptBhilwara news : किसान कल्याण के लिए सरकार तत्पर, विकसित राजस्थान का आधार खुशहाल किसान | Bhilwara news: Government is ready for farmer welfare, happy farmers are the basis of developed Rajasthan | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara news : किसान कल्याण के लिए सरकार तत्पर, विकसित राजस्थान का आधार खुशहाल किसान

सरकार की पहली वर्षगांठ पर किसान सम्मेलन
जिले के 982 किसानों को मिली 253.17 लाख की अनुदान राशि

भीलवाड़ाDec 14, 2024 / 11:55 am

Suresh Jain

Government is ready for farmer welfare, happy farmers are the basis of developed Rajasthan

Government is ready for farmer welfare, happy farmers are the basis of developed Rajasthan

Bhilwara news : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में गठित भाजपा सरकार की पहली वर्षगांठ पर शुक्रवार को जिला स्तरीय किसान सम्मेलन नगर निगम सभागार में हुआ। इस मौके पर माण्डलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल ने कहा कि एक वर्ष में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सरकार ने बहुत प्रशंसनीय कार्य किया है।
गोपाल क्रेडिट कार्ड वितरण

खंडेलवाल, जिले प्रभारी अधिकारी निशांत जैन, जिला कलक्टर नमित मेहता, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने सहकारिता विभाग की गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के तहत चैक सौंपे। पशुपालन विभाग की ऊंट संरक्षण योजना के भी चैक दिए। उद्यान विभाग ने भी अनुदान राशि दी। कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक जीएल कुमावत ने बताया कि तारबंदी अनुदान योजना के तहत 556 कृषकों को लाभान्वित किया। इस दौरान जिला परिषद सीईओ चंद्रभान सिंह भाटी, आईएएस भरत मीणा, यूआईटी ओएसडी चिमन लाल, नगर निगम आयुक्त हेमाराम चौधरी किसान व पशुपालक मौजूद रहे।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : किसान कल्याण के लिए सरकार तत्पर, विकसित राजस्थान का आधार खुशहाल किसान

ट्रेंडिंग वीडियो