भीलवाड़ा

Bhilwara news : बेटियों की साइकिल उठाती नजर आई महिला टीचर

स्कूलों में वितरण: दो साल पुरानी 380 साइकिलों को लगी जंग

भीलवाड़ाNov 23, 2024 / 11:50 am

Suresh Jain

Female teacher was seen lifting her daughters’ bicycles

Bhilwara news : बेटियों की साइकिल बांटने को लेकर महिला शिक्षक परेशान रहीं। साइकिल वितरण के लिए नोडल स्कूल राजेन्द्र मार्ग के जरिए सिन्धुनगर स्कूल से कुछ स्कूलों को साइकिलें आवंटित की गई। इन साइकिलों को टैम्पो में भरने के लिए श्रमिक नहीं मिला तो महिला शिक्षकों से टैम्पो में रखवाई गई। राजस्थान पत्रिका टीम ने सिंधुनगर स्कूल में महिला शिक्षकों को साइकिलें टैम्पो में रखते नजर आई।
सिन्धुनगर स्कूल में दो साल पुरानी 380 साइकिलों में जंग लग गया। कई साइकिलों की चैन पर जंग लगा था। कुछ के टायर खराब हो गए थे। लेकिन फिर भी पुरानी साइकिलों को हर स्कूल में पहुंचाया जा रहा है। एक टीचर ने कहा कि अगर इनका वितरण नहीं करेंगे तो और खराब हो जाएगी। मालूम हो कुल 1673 साइकिले बांटी जानी है। इसमें 1289 नई व 384 पुरानी हैं।
समय पर नहीं मिल रहा फायदा

सरकार ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं चला रही है, लेकिन अधिकतर योजनाओं का फायदा बेटियों को समय पर नहीं मिल पाता। ऐसा ही कुछ सरकार की ओर से शिक्षा विभाग में चलाई जा रही निशुल्क साइकिल वितरण योजना का हो रहा है। सरकारी स्कूलों में कक्षा 9वीं पास होने वाली बालिकाओं को निशुल्क साइकिल वितरण योजना वर्ष 2011 में शुरू की गई थी।
यह योजना दूरदराज के क्षेत्रों में बालिकाओं की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई थी। इतना ही नहीं जब भी प्रदेश में सत्ता परिवर्तन हुआ, उसके साथ ही पात्र बेटियों को दी जाने वाली निशुल्क साइकिलों का रंग भी कभी काला तो कभी भगवा बदलता रहा है। सरकार की यह योजना बेटियों के लिए समय पर सहारा नहीं बन पाई है।
दो साल नहीं मिली थी साइकिलें

राज्य में नवंबर 2021 में मुक्त साइकिल बांटी गई थी। इसके बाद दो साल से सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली पात्र बालिकाओं को साइकिलों का इंतजार करना पड़ा था। उसके बाद अब साइकिलों का वितरण किया जा रहा है। अर्द्धवार्षिक परीक्षा शिविरा पंचांग के अनुसार 12 दिसंबर से शुरू होने को हैं, लेकिन अभी तक बेटियों को साइकिल का वितरण शुरू नहीं हो पाया है।
इन स्कूलों को मिलेगी साइकिलें

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : बेटियों की साइकिल उठाती नजर आई महिला टीचर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.