भीलवाड़ा

Bhilwara news : सीबीएसई: 10 वीं-12वीं कक्षा की परीक्षा 15 फरवरी से

पेपरों के बीच रहेगा काफी अंतराल

भीलवाड़ाNov 30, 2024 / 11:31 am

Suresh Jain

CBSE: 10th-12th class exam from February 15

Bhilwara news : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10 वीं और 12 वीं कक्षा की परीक्षाएं 15 फरवरी से होंगी। दसवीं की परीक्षा 18 मार्च व 12वीं की परीक्षा 4 अप्रेल को खत्म होगी। बोर्ड की ओर से जारी हुए टाइमटेबल में पेपर के बीच में काफी अंतराल दिए गए हैं। इससे विद्यार्थियों को रिवीजन में बेहतर समय मिल सकेगा। दसवीं की 15 फरवरी को अंग्रेजी की परीक्षा होगी। इसके बाद मेजर सब्जेक्ट के लिए अगला पेपर 20 फरवरी को विज्ञान का होगा। दोनों परीक्षाओं में चार दिन का समय दिया है। इसके बाद 25 फरवरी को सामाजिक विज्ञान और 28 फरवरी को हिंदी का पेपर होगा। दोनों पेपर के बीच में तीन दिन का अंतराल है। गणित का पेपर 10 मार्च को होगा। इस दौरान परीक्षार्थी को तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिलेगा।
बारहवीं कक्षा के लिए साइंस स्ट्रीम के छात्रों के लिए फिजिक्स का पेपर 21 फरवरी को करवाया जाएगा। इसके बाद 27 फरवरी को केमिस्ट्री और 8 मार्च को गणित का पेपर होगा। इस तरह साइंस स्ट्रीम के मेजर सब्जेक्ट के बीच में रिवीजन के लिए बेहतर समय दिया है।
पहली बार समय सारणी परीक्षा शुरू होने से करीब 86 दिन पहले जारी की है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि किसी विद्यार्थी की ओर से चुने गए दो विषयों की परीक्षाएं एक ही डेट पर न हों। इसके साथ ही बोर्ड व नॉन बोर्ड कक्षाओं की समय सारणी बेहतर तालमेल के साथ तैयार कर सके। जिन विद्यालयों में परीक्षा केंद्र स्थापित किए जाने हैं वे शैक्षणिक व गैर-शैक्षणिक गतिविधियों को ठीक प्रकार कर पाएंगे।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : सीबीएसई: 10 वीं-12वीं कक्षा की परीक्षा 15 फरवरी से

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.