बारहवीं कक्षा के लिए साइंस स्ट्रीम के छात्रों के लिए फिजिक्स का पेपर 21 फरवरी को करवाया जाएगा। इसके बाद 27 फरवरी को केमिस्ट्री और 8 मार्च को गणित का पेपर होगा। इस तरह साइंस स्ट्रीम के मेजर सब्जेक्ट के बीच में रिवीजन के लिए बेहतर समय दिया है।
पहली बार समय सारणी परीक्षा शुरू होने से करीब 86 दिन पहले जारी की है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि किसी विद्यार्थी की ओर से चुने गए दो विषयों की परीक्षाएं एक ही डेट पर न हों। इसके साथ ही बोर्ड व नॉन बोर्ड कक्षाओं की समय सारणी बेहतर तालमेल के साथ तैयार कर सके। जिन विद्यालयों में परीक्षा केंद्र स्थापित किए जाने हैं वे शैक्षणिक व गैर-शैक्षणिक गतिविधियों को ठीक प्रकार कर पाएंगे।