bell-icon-header
भीलवाड़ा

भीलवाड़ा मंडी: चांदी 100 रुपए तेज, सोना 125 रुपए टूटा

शुक्रवार को भी चांदी में 100 रुपए प्रति किलो की तेजी आई है जबकि सोने में 125 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट आई है।

भीलवाड़ाJan 05, 2024 / 05:58 pm

Suresh Jain

भीलवाड़ा मंडी: चांदी 100 रुपए तेज, सोना 125 रुपए टूटा

भीलवाड़ा कृषि मंडी में शुक्रवार को फसलों के भाव इस प्रकार रहे। गेहूं 2520 स2800, मक्का 20250 से 2160 देशी मक्का 2250 से 2570, चना 4900 से 5300, जौ 1800 से 2150, ज्वार 2400 से 2700, मूंगफली 5200 से 6000, सरसो पुरानी 4350 से 4500 सरसो नई 3900 से4400 तथा अजवायन 12000 से 13000 रुपए प्रति क्विंटल बोले गए।

 

भीलवाड़ा सर्राफा: शुक्रवार को भी चांदी में 100 रुपए प्रति किलो की तेजी आई है जबकि सोने में 125 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट आई है। चांदी प्रति किलो 72300, टंच -73550, सोना 10 ग्राम- 64525, जेवराती- 60650 रवा- 64500 कलदार- 880 रुपए प्रति नग।

किराणा- चीनी 44 मूंग मोगर 120, उड़द मोगर 135, तुअर दाल 160 से 175, मूंग दाल 110, उड़द दाल 120, चना दाल 78 से 80, मसूर दाल 85, मैदा 40, सूजी 45, चावल टुकड़ी बासमती 50 से 65, चावल बासमती 100 से 160, देसी घी 500 से 560 (प्रति लीटर), तेल मूंगफली 185 से 195 रुपए (प्रति लीटर), तेल सोयाबीन 110 से 120, तेल सरसों 130 से 150, सौंफ 300 से 340, जीरा 620 से 680, मैथी 80 से 90, धनिया साबुत 130 से 140, राई 80 से 90, अजवाइन 300 से 340, चायपत्ती 340 से 500, गोला 140 से 160, काबूली चना 170 से 180, काला चना 80, पोहा 50 से 55, गेहूं का आटा 35 से 38, बेसन 90, हल्दी पिसी 240 से 260, मिर्च 380 से 420, तिल्ली 200 से 240 गुड़ 43 से 45 रुपए प्रति किलो के भाव रहे।

Hindi News / Bhilwara / भीलवाड़ा मंडी: चांदी 100 रुपए तेज, सोना 125 रुपए टूटा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.