bell-icon-header
भीलवाड़ा

दीपावली के लिए गाड़ियों की एडवांस बुकिंग शुरू

इस बार इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग अधिक

भीलवाड़ाSep 27, 2024 / 08:52 pm

Suresh Jain

Advance booking of vehicles for Deepawali started

पितृपक्ष के बाद 3 अक्टूबर से शुरू हो रहे नवरात्र से बाजार खिलखिलाने लगेंगे। दीपावली तक बाजारों में रौनक देखने को मिलेगी। सर्राफा, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिकल्स, कपड़ा समेत विभिन्न सेक्टर के व्यवसायी इस वर्ष कारोबार 90 प्रतिशत तक पहुंचाने का अनुमान लगा रहे हैं।
ऑटोमोबाइल सेक्टर में छाएगी रौनक

ऑटोमोबाइल व्यापारी ने बताया कि गणेशोत्सव से गाड़ियां बिक रही हैं। नवरात्र, दीपावली तक दोपहिया व चार पहिया वाहन अधिक बिकेंगे। इसके लिए डीलरों ने संबंधित कंपनियों से बड़ी संख्या में एडवांस बुकिंग के आधार पर मोटर साइकिल, मोपेड सहित कारों को मंगवाना शुरू कर दिया। इस बार इलेक्ट्रिक वाहनों की भी मांग अधिक है। सीएनजी वाहनों की भी लोग एडवांस बुकिंग करा रहे हैं। दीपावली तक ऑटोमोबाइल सेक्टर के कारोबार में 80 प्रतिशत तक बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।
इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं के ऑॅर्डर दिए

इलेक्ट्रानिक्स व्यवसायी बताते हैं कि नवरात्र व दीपावली को देखते टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, मोबाइल को अधिक संख्या में कंपनियों से आॅर्डर दिए गए हैं, ताकि खरीदारी के दौरान पसंद की वस्तुएं खरीदने को मिल जाए।मुख्य बाजार के इलेक्ट्रॉनिक कारोबारी ने बताया कि दीपावली पर लक्ष्मी गणेश की सजावट में सबसे ज्यादा रिवाल्विंग बल्ब की मांग है। स्वदेशी पत्तियों वाली झालर हैं, जो जलती हैं तो पत्तियां चमक उठती हैं। छोटे-छोटे झूमर भी हैं, जो घर के हर कोने में लगाए जाते हैं, जिससे दीवारों की खूबसूरती और बढ़ जाती है।
साड़ियों व कपड़ों के ऑर्डर

साड़ी व्यवसायी विमल कुमार ने बताया कि नवरात्र व दीपावली की तैयारियां अभी से शुरू कर दी हैं। गुजरात के सूरत व उत्तर प्रदेश के बनारस से कई तरह की साड़ियों के ऑर्डर दिए गए हैं। चंदेरी और बनारसी साड़ी अधिक बिकने की उम्मीद है। सलवार-सूट भी कई तरह के मंगवाए है। वहीं पुरुषों के लिए पेंट-शर्ट, शार्ट कुर्ता-पजामा चलन में हैं। इनके भी आर्डर थोक विक्रेताओं को दिए हैं, जो 30 सितंबर तक बाजार में आ जाएंगे।

Hindi News / Bhilwara / दीपावली के लिए गाड़ियों की एडवांस बुकिंग शुरू

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.