हाई स्कूल में व्याख्याता की दरिंदगी… दो छात्राओं के साथ बंद क्लास में की घिनौनी हरकत, FIR दर्ज
आबकारी विभाग द्वारा 1 मार्च 2024 को प्रात: गश्त के दौरान ग्राम घोरारी थाना रानीतराई में अवैध शराब के विक्रय की सूचना पर त्वरित एवं विधिवत कार्यवाही कर 2 प्रकरण कायम किए गए हैं। प्रथम प्रकरण में आरोपी शांता बाई पति लोकेश बंजारे के कब्जे से 15 बल्क लीटर महुआ शराब जप्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया।
घास फूस की वर्दी पहनकर जंगलों में छिप रहे नक्सली, बचाव के लिए सुरंग भी… जवानों को गुमराह करने बनाई कूटनीति
द्वितीय प्रकरण में सरिता बाई बंजारे पति नोगेंद्र बंजारे के कब्जे से 4.5 बल्क लीटर महुआ शराब जप्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) ख के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर आबकारी उप निरीक्षक हरीश पटेल द्वारा विवेचना में लिया गया है। इस प्रकरण में आबकारी उप निरीक्षक प्रियंक ठाकुर, गीतांजलि तारम, अनामिका टोप्पो, आबकारी मुख्य आरक्षक दयाराम गोटे आदि थे।