यह भी पढें : monsoon update : अभी-अभी मौसम विभाग से आया बड़ा अपडेट, इन जिलों में होगी तेज बारिश, IMD का पूर्वानुमान अगले दो तीन बादल छाए रहेंगे। मौसम में ठंडक रहेगी। दिन की तुलना में रात को अधिकतम बारिश का विश्लेषण किया गया है। मानसून की द्रोणिका मध्य समुद्र तल पर बीकानेस, ग्वालियर आंध प्रदेश की तरफ तेजी से बढ़ रही है, जिसके एक-दो दिनों में बस्तर पहुंचने की प्रबल संभावना बन रही है।
यह भी पढें : Weather Update : आज कहां होगी जोरदार बारिश, मौसम विभाग ने किया अपडेट, जारी हुआ अलर्ट रात का तापमान बढ़ा लगभग तीन दिनों से रात को मौसम करवट ले रहा है, जिससे दुर्ग के कुछ पॉकेट में झमाझम बारिश हो रही है तो वहीं बौछार है। बीते दो दिनों में दुर्ग जिले में 16.8 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। अब इसमें बढ़ोतरी की उम्मीद है। बहरहाल बुधवार को अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री के साथ सामान्य पर स्थिर हो गया, न्यूनतम तापमान एक डिग्री की बढ़त के साथ 24.6 डिग्री दर्ज किया गया। दोपहर के समय तेज धूप भले ही कुछ देर ही रही, लेकिन इसने उमस में बढ़ोतरी की।