bell-icon-header
भिलाई

CG Accident: ब्रिज से नीचे गिरी लोहे से लदी ट्रक, चालक की मौके पर मौत

CG Accident: रायपुर की तरफ से एक ट्रक राजनाजगांव की ओर जा रहा था। वह धमधा नाका ब्रिज पर चढ़ाई कर रहा था। बोगदा से 10 मीटर पहले ही वह अनियंत्रित हो गया। सीधे लोहे की ग्रिल को तोड़ते हुए 10 फीट नीचे गिर गया।

भिलाईOct 02, 2024 / 12:28 pm

Love Sonkar

CG Accident: लोहे की प्लेट से लोड ट्रक धमधा नाका बोगदा (बायपास रोड) से नीचे गिर गया। इस हादसे में चालक की मौके पर मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक में फंसे चालक को बाहर निकाला। मर्ग कायम कर शव को जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी पहुंचाया। मृतक के परिजनों से पुलिस संपर्क करने की कोशिश कर रही है।
यह भी पढ़ें: CG Road Accident: तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दोस्तों को रौंदा, हादसे में एक की मौत, दूसरा गंभीर

मोहन नगर थाना पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार को दोपहर करीब 3 बजे धमधा नाका की है। रायपुर की तरफ से एक ट्रक राजनाजगांव की ओर जा रहा था। वह धमधा नाका ब्रिज पर चढ़ाई कर रहा था। बोगदा से 10 मीटर पहले ही वह अनियंत्रित हो गया। सीधे लोहे की ग्रिल को तोड़ते हुए 10 फीट नीचे गिर गया। इस हादसे में चालक ट्रक में फंस गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना पर मोहन नगर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। सूचना यह थी कि कर्नाटक पासिंग ट्रक लोहे का बंडल लोड कर जा रहा था, वह बोगदा से नीचे गिर गया है। ट्रक में कई लोग दब गए है। पुलिस और आपातकालिन विभाग ने तत्काल बचाव कार्य शुरु की। चालक को ट्रक से बाहर निकाला।

बड़ी घटना टली

पुलिस ने बताया कि आरोग्यम अस्पताल के पास से बोगदा के नीचे कई दुकाने खुली है। शाम को लोगों की काफी हलचल रहती है। गनिमत इतनी थी कि घटना दोपहर में हुई। इसलिए नीचे कोई नहीं था। वरना ट्रक की चपेट में अन्य लोग भी आ सकते थे।

Hindi News / Bhilai / CG Accident: ब्रिज से नीचे गिरी लोहे से लदी ट्रक, चालक की मौके पर मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.