यह भी पढ़ें: CG News: छात्रावास में छात्र की मौत से मचा हड़कंप, NSUI ने कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन अधिवक्ता राजकुमार तिवारी ने बताया कि पक्षकार वीरेंद्र कुमार साहू के पुत्र अनुराग साहू का शव उसके ही मित्र दुर्गेश कोरोनिक के ग्रीन वैली जुनवानी स्थित लैट 35 डी 2 के पांचवें मंजिल में संदिग्ध अवस्था में मिला था। सुपेला पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना की थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टर द्वारा मृतक के गले, पेट के कुछ हिस्से, पेट के दाहिने हिस्से, दोनों कंधों के सामने हिस्से में खून का जमना सिर पर चोट, फैक्टचर होना दर्शया था।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक अनुराग साहू को आई चोट एवं संदिग्ध परिस्थितियों के दृष्टिगत मृतक अनुराग साहू की मृत्यु सामान्य नहीं थी। फॉरेंसिक जांच के दौरान डॉक्टर द्वारा फोरेंसिक रिपोर्ट में कहा गया था कि मृत्यु प्रकृति के सामान्य अनुक्रम में न होकर संदेहास्पद स्थिति में हुई थी। इसके बाद भी सुपेला थाना द्वारा कोई अपराध पंजीबद्ध नहीं किया गया था।