scriptCG Health: बीएसपी में शुरू हुई छह नई ओपीडी, मरीजों को होगा फायदा | Six new OPDs started in BSP, patients | Patrika News
भिलाई

CG Health: बीएसपी में शुरू हुई छह नई ओपीडी, मरीजों को होगा फायदा

CG Health: बीएसपी सेक्टर-1 स्थित अस्पताल में सोमवार से 6 नई ओपीडी शुरू किया गया। हॉस्पिटल के 8 विभागों में सोमवार से डॉक्टर बैठने लगे हैं।

भिलाईDec 10, 2024 / 12:49 pm

Love Sonkar

CG Health

CG Health

CG Health: भिलाई स्टील प्लांट सेक्टर-1 स्थित अस्पताल में सोमवार से 6 नई ओपीडी शुरू किया गया। सेक्टर-1 अस्पताल के ओपीडी में डॉक्टरों के बैठने से खुर्सीपार से लेकर सेक्टर 1 के आसपास के सेक्टर के निवासियों को फायदा होगा। वहीं सेक्टर 9 के ऊपर दबाव भी कम होगा। अब सेक्टर-1 हॉस्पिटल के 8 विभागों में सोमवार से डॉक्टर बैठने लगे हैं।
यह भी पढ़ें: CG Health: स्वास्थ्य मंत्री ने एड्स के रोकथाम की जन-जागरूकता हेतु सघन प्रचार-प्रसार कार्यक्रम (आईईसी) का किया शुभारंभ…

इसमें बच्चों के डाक्टर सोमवार यूनिट-2 और गुरुवार यूनिट-1 में, चेस्ट मेडिसिन के डाक्टर मंगलवार को डॉक्टर सुदिप्तो, डॉक्टर एके बैनर्जी और शुक्रवार डॉक्टर अतुल, डॉक्टर टी दास, हड्डियों के डॉक्टर बुधवार को डॉक्टर जे दवे और शनिवार को डॉक्टर वीके बंसल, आंखों के डॉक्टर शनिवार को यूनिट 1/2 से नाक कान गला के डॉक्टर बुधवार और शनिवार को डॉक्टर नीता शर्मा मौजूद रहेंगे।

मनोविज्ञान चिकित्सक भी रहेंगे मौजूद

सेक्टर 1 अस्पताल में मनोविज्ञान के डॉक्टर बुधवार को डॉक्टर राहुल और शनिवार को डॉक्टर अमित नायक मौजूद रहेंगे। इस संबंध में आदेश अस्पताल प्रबंधन डॉक्टर सौरव मुखर्जी ने जारी किया है। मेडिसिन व ऑंकोलॉजी के डॉक्टर पहले से ही सेक्टर 1 अस्पताल के ओपीडी में बैठ रहे हैं।

Hindi News / Bhilai / CG Health: बीएसपी में शुरू हुई छह नई ओपीडी, मरीजों को होगा फायदा

ट्रेंडिंग वीडियो