यह भी पढ़ें: PM Awas Yojana: बड़ी खुशखबरी, PM आवास का वर्जन 2.0 शुरू, जल्द ही मिलेगा पक्का मकान हितग्राहियों को आवास आवंटन की शेष 90 फीसदी राशि जमा करने बाद मकान का अधिपत्य पत्र उन्हे सौंपा जाता है। बहुत से हितग्राही शेष 90 फीसदी राशि जमा नहीं किया है। ऐसे हितग्राहियों के लिए ऋण मेला लगाया जा रहा है। इसके माध्यम से आवंटित आवास का शेष राशि जमा करके मकान प्राप्त कर सकेगें। आवास ऋण मेला नगर निगम, भिलाई के मुय कार्यालय परिसर में सुबह 11 बजे से 3 बजे तक लगाया जाएगा।
PM Awas Yojana: बैंक से लोन प्राप्त करने के लिए आवश्यक दस्तावेज :-
-आवंटन पत्र की छायाप्रति-पेन कार्ड की छायाप्रति
-आधार कार्ड की छायाप्रति
-बैक पास बुक की छायाप्रति
-शपथ पत्र
-6 माह का बैंक स्टेटमेंट
-वेतन प्रमाण पत्र
-3 पासपोर्ट साइज फोटो
-किरायानामा
-जमा की गई राशि के रसीद की छायाप्रति अनिवार्य रूप से लेकर आना है।