भिलाई

PM Awas Yojana: पीएम आवास योजना के हितग्राहियों के लिए ऋण मेला, इन दस्तावेजों के साथ पहुंचे कार्यालय

PM Awas Yojana: ऐसे हितग्राही किराएदार के रूप में निवासरत, बेघर परिवारो को आवास के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया था।

भिलाईAug 24, 2024 / 06:01 pm

Love Sonkar

PM Awas Yojana: नगर निगम, भिलाई क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना मोर मकान-मोर आस के हितग्राहियों के लिए 28 अगस्त को ऋण मेला लगाया जा रहा है। ऐसे हितग्राही किराएदार के रूप में निवासरत, बेघर परिवारो को आवास के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया था। हितग्राहियों ने 10 प्रतिशत अंशदान राशि जमा करके लॉटरी में भाग लेकर मकान अपने नाम आवंटित कराया है।
यह भी पढ़ें: PM Awas Yojana: बड़ी खुशखबरी, PM आवास का वर्जन 2.0 शुरू, जल्द ही मिलेगा पक्का मकान

हितग्राहियों को आवास आवंटन की शेष 90 फीसदी राशि जमा करने बाद मकान का अधिपत्य पत्र उन्हे सौंपा जाता है। बहुत से हितग्राही शेष 90 फीसदी राशि जमा नहीं किया है। ऐसे हितग्राहियों के लिए ऋण मेला लगाया जा रहा है। इसके माध्यम से आवंटित आवास का शेष राशि जमा करके मकान प्राप्त कर सकेगें। आवास ऋण मेला नगर निगम, भिलाई के मुय कार्यालय परिसर में सुबह 11 बजे से 3 बजे तक लगाया जाएगा।

PM Awas Yojana: बैंक से लोन प्राप्त करने के लिए आवश्यक दस्तावेज :-

-आवंटन पत्र की छायाप्रति
-पेन कार्ड की छायाप्रति
-आधार कार्ड की छायाप्रति
-बैक पास बुक की छायाप्रति
-शपथ पत्र
-6 माह का बैंक स्टेटमेंट
-वेतन प्रमाण पत्र
-3 पासपोर्ट साइज फोटो
-किरायानामा
-जमा की गई राशि के रसीद की छायाप्रति अनिवार्य रूप से लेकर आना है।

Hindi News / Bhilai / PM Awas Yojana: पीएम आवास योजना के हितग्राहियों के लिए ऋण मेला, इन दस्तावेजों के साथ पहुंचे कार्यालय

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.