भिलाई

Patrika Abhiyaan: महिला से 27 लाख की ठगी, सोशल मीडिया पर आई लिंक को क्लिक करना पड़ा भारी, रहें अलर्ट…

Patrika Abhiyaan: भिलाई में इंडियन ऑयल कंपनी के मैनेजर पद से सेवानिवृत्त महिला 27 लाख रुपए ठगी (Cyber Fraud) का शिकार हो गई। ठग ने उसे कई कंपनियों का शेयर प्लान सुझाया।

भिलाईNov 28, 2024 / 03:31 pm

Shradha Jaiswal

CG Cyber Fraud: छत्तीसगढ़ के भिलाई में इंडियन ऑयल कंपनी के मैनेजर पद से सेवानिवृत्त महिला 27 लाख रुपए ठगी (Cyber Fraud) का शिकार हो गई। ठग ने उसे कई कंपनियों का शेयर प्लान सुझाया। जिसमें अधिक मुनाफा का लालच देकर बड़ी रकम हड़प ली। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें

CG Cyber Fraud: साइबर के शातिर! क्रेडिट कार्ड का लिमिट बढ़ाने के बहाने मांगा डिटेल्स, 9 लाख से ज्यादा रुपए पार

Patrika Abhiyaan: शेयर मार्केट मुनाफा दिखाकर ठगी

सुपेला टीआई राजेश मिश्रा ने बताया कि नेहरु नगर निवासी महिला इंडियन ऑयल कंपनी में मैनेजर के पद से सेवानिवृत्त हुई हैं। उसके मोबाइल पर एक लिंक आया, जिसमें शेयर मार्केट के कई टिप्स दिए थे। उसने लिंक को क्लिक कर जानकारी ली। ठग ने उसे शेयर मार्केट के विभिन्न प्लान को बताया।
इनवेस्ट करने पर काफी मुनाफा मिलने का झांसा दिया। लालच में आकर महिला ने शेयर में दिलचस्पी ली। इधर ठग (Cyber Fraud) ने वाट्सऐप से टेलीग्राम ग्रुप में उसे जोड़ा। जिसमें कई लोग जुड़े थे। ग्रुप में लोगों को जुड़ा देख महिला को भरोसा हो गया। वह शेयर में इनवेस्ट करने लगी।

रहें अलर्ट…

टीआई ने बताया कि महिला ने टुकड़ों-टुकड़ों में रकम ट्रांसफर की। इस तरह कुल 27 लाख रुपए उसने ट्रांसफर कर दिए। जब महिला ने उससे पैसे निकालने की बात की तो ठग से जवाब मिला कि उसका पैसा होल्ड हो गया है। होल्ड से पैसे निकालने के लिए और रकम की मांग की। तब महिला को समझ आया कि वह ठगी (Cyber Fraud) का शिकार हो गई।

Hindi News / Bhilai / Patrika Abhiyaan: महिला से 27 लाख की ठगी, सोशल मीडिया पर आई लिंक को क्लिक करना पड़ा भारी, रहें अलर्ट…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.