bell-icon-header
भिलाई

विदेशी पक्षियों के साथ नए साल का होगा स्वागत, हिमालय पार से भारत पहुंचे खूबसूरत मेहमान

CG Wild Life : पाटन के सुरक्षित वातावरण और वेटलैंड में भोजन की प्रचूरता प्रवासी पक्षियों को खूब भाता है।

भिलाईNov 21, 2023 / 07:54 am

Kanakdurga jha

हिमालय पार से भारत पहुंचे खूबसूरत मेहमान

दुर्ग। CG Wild Life : पाटन के सुरक्षित वातावरण और वेटलैंड में भोजन की प्रचूरता प्रवासी पक्षियों को खूब भाता है। लिहाजा ठंड शुरू होते ही इन प्रवासी पक्षियों का यहां पहुंचना शुरु हो गया है। बर्ड वाचर और वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर राजू वर्मा ने बताया कि हिमालय पार से बार हेडेड गूस के साथ नार्दन पेंटेल, गढ़वाल, गारगने, कामन रिल, सुर्खाब, टफ्टेड डक, सायबेरियन स्टोन चेट सहित अन्य प्रजाति की प्रवासी पक्षियों का झुंड यहां पहुंच चुका है। बता दें कि पैसिफिक गोल्डन प्लोअर, लेडर सैंड प्लोअर, बुड सैंड पाइपर, रफ करीब 35 प्रजातियों के प्रवासी पक्षियों का जमावड़ा यहां होता है।

Hindi News / Bhilai / विदेशी पक्षियों के साथ नए साल का होगा स्वागत, हिमालय पार से भारत पहुंचे खूबसूरत मेहमान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.