सी ग्रेडिंग को समाप्त कर दिया जाएगा
इस पालिसी में घोषित ग्रेडिंग के वितरण को बेल कर्व के अनुरूप रखा गया है, जो कि थर्ड पीआरसी के लागू होने पर नियमानुसार परिवर्तित कर दिया जाएगा और अनिवार्य सी ग्रेडिंग को समाप्त कर दिया जाएगा। इस प्रमोशन पालिसी में अधिकारियों को भविष्य की संभावनाओं के लिए तैयार करने के लिए रोटेशन पालिसी लागू की जाएगी। ऑनलाइन टेस्ट का प्रावधान 30 जून 2022 से लागू होगा। जो अधिकारी प्रमोशन छोड़ेंगे वे 1 साल के लिए योग्य नहीं होंगे।
क्रमांक — वर्तमान पालिसी — नई पालिसी
1. —— ई-1, ई-2 एक कलस्टर — ई-1 – ई-3 एक कलस्टर ——- ई- 3 – ई-4 दूसरा कलस्टर — ई-4 – ई-5 दूसरा कलस्टर– ई- 5 तीसरा कलस्टर —
——- ई -4 से ई -5 इंटरव्यू — ई -5 से ई-6 में इंटरव्यू
——- ई-6 से ई-7 में इंटरव्यू
——- ई-7 से ई-8 में इंटरव्यू
3. —- ई -7 से 8 की योग्यता तीसरे साल में हो जाती थी अब ई-7 से ई- 8 की योग्यता चौथे साल में होगी
4. ——– सीपीवी का वेटेज — सीपीवी का वेटेज
—— ई-1 – ई-5 — 40 प्रतिशत — ई-5 – ई-7 50 प्रतिशत
—— ई-1 – ई-5 — 20 प्रतिशत — ई-5 – ई-7 30 प्रतिशत