bell-icon-header
भिलाई

Monsoon 2024: एक्टिव हुआ नया सिस्टम, आज और कल इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, यलो अलर्ट

CG Monsoon 2024: छत्तीसगढ़ में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। इस बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के मध्य इलाके में बारिश की चेतावनी जारी की है…

भिलाईAug 08, 2024 / 04:44 pm

चंदू निर्मलकर

CG Monsoon 2024: प्रदेश में एक बार फिर नया सिस्टम सक्रिय हो गया है। इसके असर से मध्य छत्तीसगढ़ में अगले 48 घंटे बारिश का अनुमान है। राजधानी रायपुर में आज सुबह जोरदार बारिश हुई। 4 से 5 घंटे की लगातार बारिश ( CG rain ) से शहर जलमग्न हो गया। हालांकि 12 बजे के बाद बारिश के थमने से लोगों ने राहत की सांस ली।

CG Monsoon 2024: दुर्ग में ऐसा रहा मौसम

CG Weather News: इधर मंगलवार की रात को दुर्ग जिले में झमाझम 26.8 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। वहीं बुधवार को सुबह से शुरू हुई रिमझिम फुहारें पूरे दिन जारी रही। इसके बाद देर रात को एक बार फिर बारिश ने रफ़्तार पकड़ी। लगातार बौछारों से दुर्ग जिले में दिन व रात के तापमान में फिर से गिरावट आ गई है।
यह भी पढ़ें

Monsoon 2024: अभी-अभी आया मौसम विभाग का बड़ा अपडेट, 7 अगस्त तक होगी धुआंधार बारिश, IMD का अलर्ट

CG Weather Update: मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

CG Weather Update: मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए 8 से 12 अगस्त तक जिले में हल्की से मध्यम वर्षा के संकेत दिए हैं। अगले 24 घंटे के लिए दुर्ग जिले को बारिश के येलो अलर्ट में रखा गया है। शहर में अधिकतम तापमान सामान्य से 2.7 डिग्री की कमी के साथ 27.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, वहीं न्यूनतम पारा 1.2 डिग्री की गिरावट के बाद 22.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

CG Heavy Rain: हवा की दिशा में बदलाव की संभावना

मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि अगले एक-दो दिन वर्षा का मुख्य क्षेत्र ( CG Heavy Rain ) उत्तर छत्तीसगढ़ रहेगा। इसके बाद हवा की दिशा में बदलाव होने की संभावना बन रही है, जिससे मध्य छत्तीसगढ़ के रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग में भारी बारिश की स्थिति बन सकती है।

देखें कहां कितनी हुई बारिश

छत्तीसगढ़ में 1 जून से अब तक 732.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। बीजापुर में सर्वाधिक 1655.3 मिमी और सरगुजा ? में सबसे कम 345.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है। वहीं अन्य जिलों में हुई बारिश का रिकॉर्ड देखें तो.. सूरजपुर में 642.2 मिमी, बलरामपुर में 913.7 मिमी, जशपुर में 544.9 मिमी, कोरिया में 685.1 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 676.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।
CG Heavy rain Alert, Bhilai news Monsoon
इसी प्रकार, रायपुर में 651.7 मिमी, बलौदाबाजार में 787.0 मिमी, गरियाबंद में 712.7 मिमी, महासमुंद में 543.8 मिमी, धमतरी में 700.4 मिमी, बिलासपुर में 687.7 मिमी, मुंगेली में 714.4 मिमी, रायगढ़ में 600.0 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 408.4 मिमी, जांजगीर-चांपा में 706.0 मिमी, सक्ती 585.8 कोरबा में 868.6 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 674.7 मिमी, दुर्ग में 481.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।
कबीरधाम में 579.3 मिमी, राजनांदगांव में 790.2 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़चौकी में 903.8 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 539.0 मिमी, बालोद में 829.5 मिमी, बेमेतरा में 432.0 मिमी, बस्तर में 823.5 मिमी, कोण्डागांव में 774.8 मिमी, कांकेर में 992.2 मिमी, नारायणपुर में 898.9 मिमी, दंतेवाड़ा में 970.0 मिमी और सुकमा में 1061.8 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई।

Hindi News / Bhilai / Monsoon 2024: एक्टिव हुआ नया सिस्टम, आज और कल इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, यलो अलर्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.