bell-icon-header
भिलाई

Pm Awas Yojna: प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए निगम में ऋण मेला, कम ब्याज में मिलेगा लोन…

हितग्राहियों को आवास आवंटन की शेष 90
Pm Awas Yojna: फीसदी राशि जमा करने के बाद मकान का आधिपत्य पत्र उन्हें सौंपा जाता है। बहुत से हितग्राहियों ने शेष 90 फीसदी राशि जमा नहीं किया है।

भिलाईAug 28, 2024 / 06:05 pm

Love Sonkar

Pm Awas Yojna: भिलाई नगर निगम क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना मोर मकान-मोर आस के हितग्राहियों के लिए बुधवार को ऋण मेला लगाया जा रहा है। ऐसे हितग्राही किराएदार के रूप में निवासरत, बेघर परिवारों को आवास के लिए आवेदन मांगे गए थे। हितग्राहियों ने 10 प्रतिशत अंशदान राशि जमा करके लॉटरी में भाग लेकर मकान अपने नाम आवंटित कराया है।
यह भी पढ़ें: Pm Awas Yojna: प्रधानमंत्री आवास योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा, बगैर निर्माण किये कर लिया राशि का आहरण…

हितग्राहियों को आवास आवंटन की शेष 90 फीसदी राशि जमा करने के बाद मकान का आधिपत्य पत्र उन्हें सौंपा जाता है। बहुत से हितग्राहियों ने शेष 90 फीसदी राशि जमा नहीं किया है। ऐसे हितग्राहियों के लिए ऋण मेला लगाया जा रहा है। इसके माध्यम से आवंटित आवास की शेष राशि जमा करके हितग्राही मकान प्राप्त कर सकेंगे।

कम ब्याज में मिलेगा लोन

बैंक की ओर से कम ब्याज दर पर आवास लोन उपलब्ध कराया जा रहा है। बैंक से लोन प्राप्त करने के लिए आवश्यक दस्तावेज- आवंटन पत्र की छायाप्रति, पेन कार्ड की छायाप्रति, आधार कार्ड की छायाप्रति, बैंक पासबुक की छायाप्रति, शपथ पत्र, 6 माह का बैंक स्टेटमेंट, वेतन प्रमाण पत्र, 3 पासपोर्ट साइज फोटो, किरायानामा, जमा की गई राशि के रसीद की छायाप्रति लेकर आना है।

Pm Awas Yojna: भिलाई नगर निगम में पीएम आवास योजना तहत तैयार आवास की लिस्ट

सूर्य विहार के पीछे, खम्हरिया 493 444 49

स्थल पूर्ण आवास आवंटन शेष

अविनाश मेट्रोपॉलिश, कोहका 58 55 3
कृष्णा इंजी. कॉलेज के पीछे 116 65 257

आम्रपाली वनांचल सिटी 312 277 35

रजत बिल्डर्स, कोहका 36 – 36

स्वप्निल बिल्डर्स, कोहका 32 20 12

लक्ष्मी नगर, रिसाली 36 – 36
खम्हरिया 810 291 519

ग्रीन वेली, खम्हरिया 84 26 58

सूर्या विहार के पीछे 1120 473 647

एनार स्टेट खम्हरिया 210 101 109

आम्रपाली फेस-2 56 56 –

बिल्टेक, सूर्या विहार 28 – 28
दलिप परिसर, हाउसिंग बोर्ड 56 – 56

वंदे मातरम, कुरुद 56 – 56

कुल 3503 1,808 1901

संबंधित विषय:

Hindi News / Bhilai / Pm Awas Yojna: प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए निगम में ऋण मेला, कम ब्याज में मिलेगा लोन…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.