bell-icon-header
भिलाई

CG Digital Library: डिजिटल लाइब्रेरी का हाल बेहाल.. 7 माह से बंद हैं इंटरनेट, नहीं है पीने का पानी, युवाओं में निराश

Bhilai hindi news: उल्लेेखनीय है कि जब से इस लाइब्रेरी का उद्घाटन हुआ है, तब से यहां बड़ी संया में छात्र पढ़ाई करने पहुंच रहे हैं। पटरीपार के बच्चे भी पढ़ाई के लिए माहौल तलाश रहे हैं…

भिलाईJul 15, 2024 / 12:50 pm

चंदू निर्मलकर

Bhilai Digital Library: खुर्सीपार की डिजिटल लाइब्रेरी में करीब 7 माह से इंटरनेट बंद है। यहां प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने पर्याप्त किताबें भी नहीं है। इसका संचालन करने किसी निजी हाथों में दे दिया जाए, तो संचालन करने वाला यहां मांग के मुताबिक किताबों व दूसरी व्यवस्था भी कर सकता है। उल्लेेखनीय है कि जब से इस लाइब्रेरी का उद्घाटन हुआ है, तब से यहां बड़ी संया में छात्र पढ़ाई करने पहुंच रहे हैं। पटरीपार के बच्चे भी पढ़ाई के लिए माहौल तलाश रहे हैं, जो यहां उनको मिल रहा है।

Bhilai Digital Library: नहीं आ रहा पानी

CG Digital Library: आम आदमी पार्टी के जसप्रीत सिंह ने बताया कि बच्चों को सबसे अधिक परेशानी शौचालय जाने से हो रही है। यहां पानी की सुविधा नहीं है। निगम तुरंत पानी की व्यवस्था करे। इसके साथ-साथ बार-बार बिजली चली जाती है। बिजली गुल होने से छुटकारा मिले। इंटरनेट की सुविधा नियमित हो। किताबों की कमी है। जोन-4 के आयुक्त से उन्होंने इसको लेकर शिकायत भी की है।
यह भी पढ़ें

Aao Ek Ped Lagayen: सांसे हो रही हैं कम, आओ पेड़ लगाएं हम.. नारे के साथ अभियान में जुड़े लोग, लगा दिए 3 हजार पेड़

Bhilai news: 30 लाख में हुआ है बनकर तैयार

खुर्सीपार में डिजिटल लाइब्रेरी 30 लाख में बनकर तैयार हुई है। ( Bhilai News ) इसका लोकार्पण विधायक देवेंद्र यादव ने 4 अक्टूबर 2023 को किया था। पहले दिन से ही इस ई-लाइब्रेरी में बड़ी संख्या में बच्चे पढऩे के लिए आने लगे। फ्री वाई फाई की सुविधा मिलने से बच्चे, यहां पढऩे के लिए जुटने लगे।

Hindi News / Bhilai / CG Digital Library: डिजिटल लाइब्रेरी का हाल बेहाल.. 7 माह से बंद हैं इंटरनेट, नहीं है पीने का पानी, युवाओं में निराश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.