यह भी पढ़ें: मैत्रीबाग में आया भौंकने वाला हिरण का जोड़ा, इधर बंगाल टाइगर लाने तैयारी तेज
देखने वालो में होता है अधिक उत्साह
फ्लावर शो में शिरकत करने वालों से ज्यादा उत्साह उसे देखने आने वालों में होता है। छत्तीसगढ़ के अन्य हिस्सों से भी इसे देखने के लिए लोग पहुंचते हैं। फ्लावर शो का मकसद लोगों का फूलों के प्रति आकर्षण में इजाफा करना है। फ्लावर शो को लेकर टाउनशिप के लोगों में खासा उत्साह है। यह इस कोशिश का ही नतीजा है। मैत्रीबाग के प्रभारी डॉक्टर एनके जैन की देखरेख में मोमबत्ती गार्डन को सजाया जाना है।पर्यटकों के लिए होगी खास व्यवस्था
दर्शकों के प्रवेश के लिए विशेष तौर पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। जिससे की ट्रेफिक जाम की स्थिति ना बन सके। बाहर से आने वाले आर्टिस्ट जो खुद अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे, उनके लिए भी रजिस्ट्रेशन के बाद व्यवस्था की जाएगी। कट फ्लावर इसमें गुलाब, डहेलिया, सेवंती, गेंदा व मौसमी पौधों में होगी प्रतिस्पर्धा, गमले में लगे कैक्टस, बोन्साई, कोटन, फोलियेज, फन के बीच प्रतियोगिता होगी। शालेय बागवानी में स्कूलों के छात्र-छात्राओं के लिए बागवानी प्रतियोगिता।
फ्लावर डेकोरेशन के साथ फल व सब्जियों के भी मॉडल होंगे। सलाद प्रदर्शन में फलों और सब्जियों से बने सलाद होंगे