भिलाई

BSP कर्मियों के लिए खुशखबरी, अर्जित अवकाश की नगदीकरण सुविधा पूर्व की तरह बहाल, ट्रिब्यूनल कोर्ट ने सुनाया फैसला

Bhilai steel plant: सेल कॉर्पोरेट ऑफिस ने भिलाई इस्पात संयंत्र के 24 हजार सहित सेल के लगभग 70 हजार कार्मिकों (कर्मी व अफसर दोनों) के लिए अर्जित अवकाश नकदीकरण सुविधाओं पूर्व की तरह बहाल करने का आदेश जारी किया है।

भिलाईSep 05, 2021 / 12:09 pm

Dakshi Sahu

भिलाई. सेल (SAIL) कॉर्पोरेट ऑफिस ने भिलाई इस्पात संयंत्र के 24 हजार सहित सेल के लगभग 70 हजार कार्मिकों (कर्मी व अफसर दोनों) के लिए अर्जित अवकाश नकदीकरण सुविधाओं पूर्व की तरह बहाल करने का आदेश जारी किया है। शनिवार को जारी आदेश में सभी कर्मचारियों को अधिकतम 30 दिन के अर्जित अवकाश अथवा कुल अर्जित अवकाश का 50 प्रतिशत तक की छुट्टी का नगदीकरण करने की सुविधा दी गई है। वर्ष 2015 में आर्थिक तंगी के चलते बंद हुई सुविधा के लिए कर्मचारी लगातार मांग कर रहे थे। संयंत्र के एकतरफा फैसले के विरोध में इस्पात श्रमिक मंच और भिलाई की एटक यूनियन इकाई ने औद्योगिक परिवाद भी दायर किया था। सुलह वार्ता असफल होने के कारण जबलपुर लेबर कोर्ट में मामला चल रहा है। इस्पात श्रमिक मंच के महासचिव राजेश अग्रवाल ने प्रबंधन के इस फैसले का स्वागत किया है। एक अलग जारी बयान में सेफी अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर ने भी सेल अध्यक्ष सोमा मंडल और निदेशक वित्त अमित सेन का आभार माना है।
आधी अधूरी सुविधा बहाल पर की थी आपत्ति
जबलपुर ट्रिब्यूनल कोर्ट में प्रबंधन ने अर्जित अवकाश नगदीकरण को लेकर गत वर्ष शुरू की गई प्रक्रिया का भी उल्लेख किया था जिसमें वरिष्ठ कर्मचारियों को ही लाभ हुआ था। इस्पात श्रमिक मंच ने इस पर आपत्ति जताई। कर्मियों का पक्ष रखते हुए अदालत को बताया था कि जब सुविधा सबकी छीनी है तो कुछ लोगों की बहाली को राहत नहीं माना जा सकता। आनन-फानन में मैनेजमेंट द्वारा शुरू की गई अर्जित अवकाश नकदीकरण योजना के दायरे में सिर्फ 3000 कर्मचारी और 700 अधिकारी ही आ रहे थे। बाकी कर्मचारियों के लिए 170 दिन की पात्रता आर्थिक लाभ से वंचित कर दे रही थी।
31 अगस्त की पेशी में नहीं दे सके जवाब
जबलपुर ट्रिब्यूनल कोर्ट में 31 अगस्त को हुई पेशी में प्रबंधन की तरफ से तुषार राय चौधरी पेश हुए थे। वहीं इस्पात श्रमिक मंच की तरफ से वकील माइकल प्रदीप ने यूनियन का पक्ष रखा था। प्रबंधन इस मामले में संतोषजनक जवाब देने में असफल रहा। इसके बाद अगली पेशी में अंतिम निर्णय आना था उसके पहले ही प्रबंधन ने सुविधा को बहाल करते हुए कर्मियों को राहत दी है।
3000 कर्मचारी और 700 अधिकारियों को ही मिल रहा था योजना का लाभ
24,000 बीएसपी कार्मिक होंगे अब इस सुविधा से लाभान्वित।
70,000 पूरे सेल के कार्मिकों (कर्मी व अफसर दोनों) को मिलेगा लाभ।
170 दिन की पात्रता आर्थिक लाभ से वंचित कर दे रही थी।
30 दिन के अधिकतम अर्जित अवकाश का करा सकेंगे नगदीकरण।
50 प्रतिशत कुल अर्जित अवकाश तक की छुट्टी नगदीकरण करने की सुविधा।

Hindi News / Bhilai / BSP कर्मियों के लिए खुशखबरी, अर्जित अवकाश की नगदीकरण सुविधा पूर्व की तरह बहाल, ट्रिब्यूनल कोर्ट ने सुनाया फैसला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.