भीषण गर्मी पढ़ रही है। ऐसे में एसी और कूलर से सीधे निकलकर खुली धूप में न जाएं। इसी तरह से बाहर के तापमान में कार्य करते हुए सीधे कूलरों व एसी कमरों में नहीं जाना चाहिए। इससे लू की जद में आने से बचा पाना मुश्किल है। गर्मी जिस तरह से इस वक्त है, उसमें धूप का चश्मा, सफेद कपड़े से कानों को ढक कर चलें। इस मौसम में शरीर का पानी पसीना के रूप में निकलता है। इससे शरीर में पानी की कमी हो जाती है। उक्त बातें लू प्रबंधन को लेकर खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आशीष शर्मा ने कही।
भिलाई•Apr 30, 2024 / 09:34 pm•
Abdul Salam
Hindi News / Videos / Bhilai / Video..एसी, कूलर से निकलकर सीधे धूप में न जाएं, जा सकत है जान