bell-icon-header
भिलाई

Diwali 2023: धनतेरस के लिए 250 कारों की एडवांस बुकिंग कैशबैक ऑफर से लेकर फाइनेंस की फीस घटी

Diwali 2023: धनतेरस और दीपावली पर दिल खोलकर खरीदारी कीजिए। कारोबारियों ने ग्राहकाें फायदा पहुंचाने धमाकेदार ऑफर लॉन्च कर दिए हैं।

भिलाईNov 08, 2023 / 04:58 pm

Khyati Parihar

धनतेरस के लिए 250 कारों की एडवांस बुकिंग कैशबैक ऑफर से लेकर फाइनेंस की फीस घटी

भिलाई। Diwali 2023: धनतेरस और दीपावली पर दिल खोलकर खरीदारी कीजिए। कारोबारियों ने ग्राहकाें फायदा पहुंचाने धमाकेदार ऑफर लॉन्च कर दिए हैं। सबसे बड़ा ऑफर इस साल ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री देने जा रही है, जिसमें ग्राहक को 25 हजार से लेकर एक लाख रुपए का डिस्काउंट, कैशबैक और स्क्रैच एंड विन ऑफर मिलेंगे। कार डीलर्स ने शोरूम को दुल्हन की तरह सजाना शुरू कर दिया है। शहर के ऑटामोबाइल शोरूम में करीब 250 से अधिक कारों की बुकिंग हो चुकी है। डीलर्स के मुताबिक इस दिवाली शहर में एक हजार नई व यूज्ड कारें नए खरीदार के जरिए सड़काें पर दौड़ती दिखेंगी।
फाइनेंस कंपनियों ने घटाई प्रोसेसिंग फीस

शहर के कारोबारियों का कहना है कि अभी प्रोडक्ट फाइनेंस के लिए पांच कंपनियां उपलब्ध है, जिन्होंने फेस्टिवल सीजन को देखते हुए क्रेडिट स्कोर लिमिट को आसान कर दिया है। कारोबारियों ने बताया कि फाइनेंस कंपनियों ने खरीदारी पर 3 हजार रुपए तक का कैशबैक ऑफर भी लॉन्च किया है। यानी 20 हजार रुपए तक के मोबाइल पर पहले ग्राहक को गारंटी गिफ्ट मिलेंगे, उसके साथ ही हजार से 3 हजार तक विशेष छूट का फायदा भी मिलेगा। फाइनेंस के लिए लगने वाली प्रोसेसिंग फीस भी कम कर दी गई है।
यह भी पढ़ें

CG Election 2023: नक्सल प्रभावित बूथों में मतदान कराकर सुरक्षित लौटी पोलिंग टीम

इलेक्ट्रॉनिक्स में भारी छूट

इस दीपावली इलेक्ट्रॉनिक्स में दमदार छूट मिलेगी। ग्राहकों के लिए कारोबारियों ने इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम में 40 फीसदी तक की छूट का ऐलान कर दिया है। इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए कंपनियां भी एक्स्ट्रा बिनिफिट लेकर आई है। एयर कंडीशन की खरीदारी पर सबसे अधिक छूट का फायदा मिल रहा है। इसी तरह टीवी खरीदने की सोच रहे हैं तो दिवाली पर इससे बेहतर डील नहीं मिलेगी।
ईएमआई पर खरीद सकेंगे कपड़े

शहर के कई गारमेंट्स शो रूम संचालक दीपावली में ईजी खरीदारी ऑफर ले आए हैं। अगर आपके पास खर्च के लिए बजट कम है, तो भी घबराइए मत। कपड़ों की खरीदारी भी आसान किश्तों में कर पाएंगे। इसके लिए कोई अलग से चार्ज भी नहीं देना होगा। ग्राहकों की डिमांड देखते हुए गारमेंट्स विक्रेताओं ने न्यू बॉर्न बेबी से लेकर एडल्ट्स के लिए शानदार वेराइटी स्टॉक कर ली है। दुकानें खचाखच भरी हैं। दीपावली ऑफर्स की शुरुआत हो गई है।
ऑफर में कीजिए मोबाइल की खरीदारी

दीपावली में मोबाइल बाजार करीब 15 करोड़ रुपए का होता है। ट्विनसिटी के मोबाइल विक्रेताओं ने ग्राहकों की डिमांड को ध्यान में रखकर मोबाइल फोन की लेटेस्ट वैराइटियां भी स्टॉक कर ली हैं। धनतेरस तक के लिए 5 हजार से लेकर एक लाख रुपए के हैंडसेट उपलब्ध कराए गए हैं। मोबाइल विक्रेताओं ने ऑनलाइन बाजार को चुनौती देने सबसे सस्ता ऑफर लॉन्च किया है। इसमें ग्राहक खरीदी पर ऑनलाइन से भी कम कीमत में मोबाइल हासिल करेंगे। इसके साथ ही उन्हें गिफ्ट कूपन भी मिलेगा। जिसे स्क्रेच कर गारंटी उपहार पाएंगे। क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर ऑनलाइन की ही तरह डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

एक लाख शव का अंतिम संस्कार करने वाला उतरा चुनावी मैदान में… अब क्या चमकेगी किस्मत या फिर

रेडी पोजीशन में मिलेगा आशियाना

दीपावली पर गृह प्रवेश सबसे शुभ माना जाता है। बिल्डर्स भी ग्राहक की इस बात का मान रखते हैं, इसलिए त्योहार के पहले बंगलो व फ्लैट का कंस्ट्रक्शन पूरा कर दिया गया है। मकान रेडी पोजीशन में हैं, इसलिए ग्राहक को आशियाने के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इसके अलावा चुनिंदा जगह पर प्लॉट की बुकिंग भी शुरू हो गई है। आकर्षक ऑफर मिलेंगे। कार, बाइक और विदेश यात्रा इसमें से एक है।
दुकानों में ऑनलाइन से भी कम कीमत पर मोबाइल ले सकते हैं। ग्राहकों को फायदा पहुंचाने के लिए नई ईएमआई प्लान के साथ क्रेडिट व डेबिट कार्ड से परचेज में भी डिस्काउंट ऑफर्स हैं। – कमलेश जैन, संचालकसेमीकंडक्टर मोबाइल वर्ल्ड
बिल्डर्स के पास फ्लैट और बंगलो की बुकिंग शुरू हो गई है। मकान रेडी पोजीशन में दिए जाएंगे। ग्राहकों को बुकिंग पर विशेष छूट के साथ आकर्षक उपहार भी मिलेंगे। – दिनेश मिश्रारियल एस्टेट कारोबारी
त्योहार के लिए नया स्टॉक उपलब्ध है। ग्राहकों को दीपावली तक बंपर ऑफर मिलेंगे। ग्राहक फाइनेंस सुविधा का लाभ लेकर भी कपड़े खरीद सकते हैं। – कैलाश बत्रासंचालक, दुल्हे साहब

इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए बाजार तैयार हो गया है। ग्राहकों को इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों, मोबाइल सेंगमेंट में बड़ी छूट दी जा रही है। कंपनियां अपनी ओर से भी छूट दे रही हैं। – हेमंत गोयलसंचालक नरेश ट्रेडिंग
व्यापारियों ने धनतेरस और दीपावली की तैयारियां पूरी कर ली है। सोने और चांदी के नए डिजाइन में आभूषण, सिक्के, मूर्तियां स्टॉक में हैं। दीपावली में सराफा बाजार बूम पर रहेगा। अच्छे व्यापार की उम्मीद है। – प्रकाश सांखला, अध्यक्ष, दुर्ग सराफा
यह भी पढ़ें

CG Election 2023: लोकतंत्र का टीका लगवाने लगी रही लंबी कतार

Hindi News / Bhilai / Diwali 2023: धनतेरस के लिए 250 कारों की एडवांस बुकिंग कैशबैक ऑफर से लेकर फाइनेंस की फीस घटी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.