bell-icon-header
भिलाई

Cyber Crime: वर्क फ्रॉम होम काम का दिया झांसा, फिर भिलाई की महिला हो गई 41 लाख रुपए की ठगी का शिकार

Cyber Crime: टेलीग्राम पर लिंक भेजा और रजिस्ट्रेशन के लिए कंफर्म करने पर छलपूर्वक 41 लाख 21 हजार 869 रुपए ऑनलाइन ठगी कर लिया।

भिलाईJun 26, 2024 / 12:12 pm

Shrishti Singh

Cyber Crime: हाउसिंग बोर्ड इंडस्ट्रियल एरिया में रहने वाली टिना आशीष जनबंधु ऑनलाइन ठगी की शिकार हो गई। ठग ने उसे वर्क फ्रॉम होम में सिर्फ टेलीग्राम पर ऑटो डिजाइन प्लेटफॉर्म पर कैब आर्डर करना और बुकिंग कंफर्म करने का झांसा दिया। टेलीग्राम पर लिंक भेजा और रजिस्ट्रेशन के लिए कंफर्म करने पर छलपूर्वक 41 लाख 21 हजार 869 रुपए ऑनलाइन ठगी कर लिया। पुलिस ने मामले में धारा 420, 34 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें

Cyber Fraud CG: पेंशन धारकों के लिए आ गई जरूरी खबर, इस तरह खाते से गायब हो रहा जीवनभर की जमा पूंजी, जानें नहीं तो…


जामुल थाना क्षेत्र की एमआईजी-02/1936 निवासी टिना आशीष जनबंधु ने पुलिस को बताया कि वह गृहणी है। 18 दिसंबर शाम 3.45 बजे मैरी शाह ने टेलीग्राम पर मैसेज किया। उसने पूछा वर्क फ्रॉम होम में दिलचस्पी रखती हैं। उसे हां बोल दिया। 19 दिसंबर दोपहर 1.29 बजे अनघा विश्वनाथ नामक महिला ने मैसेज किया।

उसने कहा कि एक ऑटो डिजाइन प्लेटफार्म है। उसमें कैब ऑर्डर करना है और बुकिंग कंफर्म करना है। महिला ने एक लिंक भेजी और उसमें रजिस्ट्रेशन करने बोली। उस लिंक में जाकर टिना ने रजिस्ट्रेशन किया। उसी दिन ट्रायल वर्क करने 28 बार बुकिंग करने को कहा। 28 बार बुकिंग किया तो उसके एवज में 976 रुपए मिले। इस पर वह विश्वास कर ली।

निरंतर कार्य के लिए जमा कराई 10 हजार

टीना ने बताया कि महिला ठग ने टेलीग्राम पर निरंतर काम करने के लिए 10 हजार रुपए टेलीग्राम आईडी में जमा करने की बात कही। जमा राशि और लाभ राशि दोनों साथ में वापस करने का झांसा दिया। 24 दिसंबर 2023 को 10 हजार रुपए टेलीग्राम आईडी में जमा कर दी। जमा राशि, लाभ राशि और बोनस मिलाकर 17 हजार 651 रुपए उसे मिले। 26 दिसंबर को 10 हजार रुपए जमा कर काम शुरू किया। इसके बाद टेलीग्राम एकाउंट 19 हजार 557 रुपए निगेटिव में चला गया। अब ठग ने खेल शुरू कर दिया।

जब टेलीग्राम सीनियर के साथ निगेटिव राशि को वापस करने के बारे में चर्चा की। उसने पहले निगेटिव राशि को जमा करने को कहा। 26 दिसंबर को ही निगेटिव राशि का भुगतान कर दिया। ठग को समझ आ गया कि महिला पूरी तरह से घेरे में आ गई है। फिर उसे लाभ राशि की 42 हजार 331 रुपए मिले।

यह भी पढ़ें

Cyber Fraud: साइबर ठगों का कहर! महिलाओं व युवतियों को सबसे ज्यादा बना रहे शिकार, अब तक इतने मामले आए सामने…जानिए

Cyber Crime: निगेटिव व पॉजिटिव अकाउंट के खेल में गवाए 41 लाख 21 हजार

टीना ने बताया कि महिला ठग पर विश्वास हुआ। 27 दिसंबर को वह 20 हजार रुपए काम शुरू किया, लेकिन टेलीग्राम अकाउंट 58 हजार 322 रुपए निगेटिव चला गया। अब महिला ठग ने निगेटिव अमाउंट को पाजिटिव करने और पॉजिटिव को निगेटिव करने की खेल शुरू कर दिया।

इस तरह 64 बार में 41 लाख 21 हजार 869 रुपए टेलिग्राम अकाउंट में डाल दिया। उसका लाभ राशि 76 लाख 54 हजार 437 रुपए टेलीग्राम एकाउंट में दिखाई दिया। उसे निकालने के लिए 15 लाख 30 हजार 887 रुपए जमा करने को कहा। तब ठगी का अहसास हुआ तो कार्य को बंद कर दिया।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bhilai / Cyber Crime: वर्क फ्रॉम होम काम का दिया झांसा, फिर भिलाई की महिला हो गई 41 लाख रुपए की ठगी का शिकार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.