scriptCG Weather Update: अगले दो दिनों में और बढ़ेगी ठंड, रात के तापमान में तीन डिग्री गिरावट होने की संभावना | Cold will increase further in the next two days | Patrika News
भिलाई

CG Weather Update: अगले दो दिनों में और बढ़ेगी ठंड, रात के तापमान में तीन डिग्री गिरावट होने की संभावना

CG Weather Update: अगले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान 2 से 4 डिग्री तक और नीचे आ सकता है। इस तरह इस साल न्यूनतम तापमान दिसंबर आखिर तक 7 डिग्री के नीचे पहुंचने की संभावना है।

भिलाईDec 13, 2024 / 12:28 pm

Love Sonkar

CG Weather Update

CG Weather Update

CG Weather Update: सर्द हवाओं के बीच गुरुवार की रात को दुर्ग जिले का न्यूनतम पारा औसत से 4.5 डिग्री की गिरावट के बाद 9.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। न्यूनतम तापमान में हो रही गिरावट लगातार बने रहने की संभावना जताई गई है।
यह भी पढ़ें: CG Weather Update: बदल रहा हवा का रुख, इस दिन से पड़ने लगेगी गुलाबी ठंड, जानें मौसम अपडेट..

मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान 2 से 4 डिग्री तक और नीचे आ सकता है। इस तरह इस साल न्यूनतम तापमान दिसंबर आखिर तक 7 डिग्री के नीचे पहुंचने की संभावना है। उत्तर से आ रही ठंडी शुष्क हवाओं में बढ़ोतरी और हवा में नमी की मात्रा न्यूनतम स्तर पर पहुंचने के कारण ठंड बढ़ी है।
तेज धूप खिल रही है, लेकिन तापमान में हल्की गिरावट जारी है। गुरुवार को जिले का अधिकतम तापमान सामान्य स्तर से महज 0.5 डिग्री की अधिकता के बाद 28.4 डिग्री दर्ज हुआ। विशेषज्ञों का कहना है कि दिसंबर आखिर तक दिन का तापमान भी 4 डिग्री तक नीचे आ सकता है।

Hindi News / Bhilai / CG Weather Update: अगले दो दिनों में और बढ़ेगी ठंड, रात के तापमान में तीन डिग्री गिरावट होने की संभावना

ट्रेंडिंग वीडियो