भिलाई

CG Fraud: खुद को आर्मी जवान बताकर की ठगी, मीडिया कर्मी को लगी 31 हजार की चपत

CG Fraud: : ओएलएक्स पर स्कूटर खरीदना युवक को भारी पड़ गया है। ठग ने 31 हजार रुपए की चपत लगा दी है।

भिलाईNov 28, 2024 / 02:29 pm

Love Sonkar

CG Fraud

CG Fraud: ओएलएक्स पर स्कूटर खरीदने चला मीडिया कर्मी ठगी का शिकार हो गया। ठग ने आर्मी जवान बनकर बात की। स्कूटर बेचने का सौदा कर 31 हजार की चपत लगा दी। जब स्कूटर घर नहीं पहुंची, तब उसे पता चला वह ठगी का शिकार हो गया। सुपेला टीआई ने बताया कि पांच रास्ता निवासी युवक मीडिया दफ्तर में काम करता है। उसने ओएलएक्स पर एक स्कूटर देखा।
यह भी पढ़ें: CG Fraud Case: अपराध का बदला ट्रेंड! अब शातिर इस तरह कर रहे लाखों की ठगी, आरोपियों तक नहीं पहुंच पा रही पुलिस

स्कूटर उसे पसंद आई और उसे बुक किया। इसके बाद ठग का उसे फोन आया और उसने बताया कि वह आर्मी का जवान है। उसका ट्रांसफर हो गया है। अपनी स्कूटर को बेच रहा है। जिसकी कीमत 31 हजार रुपए रखा है।
इधर मीडिया कर्मी ने पांच पार्ट में 31 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिया। ठग ने उसे बोला कि गाड़ी को पार्सल कर दिया हूं। पार्सल के लिए पैसे लिया। इसके बाद फिर फोनकर बोला कि गाड़ी राजनांदगांव पहुंच गई है, लेकिन गाड़ी का ईंधन खतम हो गया है, उसके पैसे देना होगा। तब उसे समझ आया कि वह ठगी का शिकार हो गया।

Hindi News / Bhilai / CG Fraud: खुद को आर्मी जवान बताकर की ठगी, मीडिया कर्मी को लगी 31 हजार की चपत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.