यह भी पढ़ें: CG Fraud Case: अपराध का बदला ट्रेंड! अब शातिर इस तरह कर रहे लाखों की ठगी, आरोपियों तक नहीं पहुंच पा रही पुलिस स्कूटर उसे पसंद आई और उसे बुक किया। इसके बाद ठग का उसे फोन आया और उसने बताया कि वह आर्मी का जवान है। उसका ट्रांसफर हो गया है। अपनी स्कूटर को बेच रहा है। जिसकी कीमत 31 हजार रुपए रखा है।
इधर मीडिया कर्मी ने पांच पार्ट में 31 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिया। ठग ने उसे बोला कि गाड़ी को पार्सल कर दिया हूं। पार्सल के लिए पैसे लिया। इसके बाद फिर फोनकर बोला कि गाड़ी राजनांदगांव पहुंच गई है, लेकिन गाड़ी का ईंधन खतम हो गया है, उसके पैसे देना होगा। तब उसे समझ आया कि वह ठगी का शिकार हो गया।