CG Famous Shiv Mandir: खुदाई में मिला था शिवलिंग
CG Shiv Mandir: जनश्रुति है कि क्षेत्र के पुराना गांव प्रमुख पटेल मालगुजार को खुदाई करते समय यह शिवलिंग मिला था। उन्होंने जन सहयोग से मंदिर का निर्माण कराया। इस मंदिर परिसर में 21 देवी देवताओं का मंदिर कई समाजों द्वरा स्थापित है। यहां महाशिवरात्रि में तीन दिनों तक और सावन के अंतिम सोमवार को मेला लगता है। ( CG Famous Shiv Mandir ) श्रीमहाकाली एवं श्रीहनुमान मंदिर परिसर धर्म नगरी कौही समिति के अध्यक्ष योगेश्वर साहू व सचिव राजेश साहू ने बताया कि मंदिर परिसर खारून नदी के किनारे 11 एकड़ भू-भाग में फैला हुआ है। यहां अपनी मनोकामना लेकर दूर दूर से शिवभक्त आते हैं। यह भी पढ़ें