भिलाई

CG News: तीजन बाई की मदद के लिए आगे आए हाथ, विधायक ने दी एक लाख की सहायता राशि

CG News: तीजन देश की एक मात्र महिला हैं, जिन्हें पद्मश्री, पद्मभूषण और पद्मविभूषण से समानित किया गया है। दुर्ग जिले के गनियारी गांव में रहने वाली पारधी समाज से आने वालीं तीजन बाई दो साल से अस्वस्थ है।

भिलाईDec 13, 2024 / 12:09 pm

Love Sonkar

cg news

CG News: छत्तीसगढ़ की पंडवानी गायन विधा को विदेशों तक पहुंचाने वाली पद्मभूषण से समानित डॉ. तीजन बाई के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने अपने मानदेय से उन्हें एक लाख रूपए दिया है। सेन ने कहा कि यह राशि अस्वस्थ तीजन बाई की दवा में काम आएगी।
यह भी पढ़ें: CGNews: छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध पंडवानी गायिका की तबीयत बिगड़ी, डॉक्टरों की स्पेशल टीम कर रही ईलाज…

तीजन देश की एक मात्र महिला हैं, जिन्हें पद्मश्री, पद्मभूषण और पद्मविभूषण से समानित किया गया है। दुर्ग जिले के गनियारी गांव में रहने वाली पारधी समाज से आने वालीं तीजन बाई दो साल से अस्वस्थ है। उनकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो गई है।
विधायक रिकेश सेन ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली कि इलाज में होने वाला खर्च तीजन बाई की जमा पूंजी से किया जा रहा है। परिवार की आर्थिक स्थिति भी बहुत अच्छी नहीं है। इस माह के मानदेय से एक लाख उपचार के लिए देंगे।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bhilai / CG News: तीजन बाई की मदद के लिए आगे आए हाथ, विधायक ने दी एक लाख की सहायता राशि

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.