bell-icon-header
भिलाई

CG Weather: खंड वर्षा ने बढ़ाई उमस, कूलर ,पंखे भी रहे नाकाम, हल्की से मध्यम बारिश की संभावना…

CG Weather: मौसम विभाग ने बुधवार को भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। 25 सितंबर के बाद से वर्षा का मुख्य क्षेत्र मध्य छत्तीसगढ़ का रायपुर और दुर्ग संभाग रहना भी संभावित है।

भिलाईSep 25, 2024 / 03:11 pm

Love Sonkar

CG Weather: सोमवार की रात को दुर्ग जिले में 11 मिलीमीटर बारिश हुई। इसमें दुर्ग के कुछ हिस्से भीगे, लेकिन भिलाई सूखा रहा। खंड में हो रही बारिश ने उमस में दोगुना इजाफा किया। रात को हुई बारिश के बाद दिन में तेज धूप निकल आई। इससे जहां बाहर बेचैन करने वाली गर्मी महसूस हुई तो वहीं घर के भीतर कूलर और पंखे भी राहत पहुंचाने में नाकाम रहे। आर्द्रता 87 फीसदी दर्ज हुई।
यह भी पढ़ें: Weather Alert: मौसम विभाग का बड़ा अपडेट! इन 18 जिलों में होगी ताबड़तोड़ बारिश, 5 दिनों तक नहीं मिलेगी राहत

मौसम विभाग ने बुधवार को भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। 25 सितंबर के बाद से वर्षा का मुख्य क्षेत्र मध्य छत्तीसगढ़ का रायपुर और दुर्ग संभाग रहना भी संभावित है। मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि एक-दो दिन हल्की खंड वर्षा के बाद बारिश की गतिविधियां कम होगी।
बहरहाल, मौसम में आ रहे बदलावों की वजह से अस्पतालों में सर्दी, जुकाम और वायरल के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। खासकर बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bhilai / CG Weather: खंड वर्षा ने बढ़ाई उमस, कूलर ,पंखे भी रहे नाकाम, हल्की से मध्यम बारिश की संभावना…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.