scriptBhilai Road Accident: दर्दनाक हादसा! तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपती को मारी टक्कर, पति की मौत, पत्नी घायल | Bhilai Road Accident: Husband dies and wife injured in truck collision | Patrika News
भिलाई

Bhilai Road Accident: दर्दनाक हादसा! तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपती को मारी टक्कर, पति की मौत, पत्नी घायल

Road Accident: दुर्ग के पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र से सिरसा जा रहे अंडरब्रिज के अंदर एक ट्रक ने दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई…

भिलाईDec 08, 2024 / 11:28 am

Khyati Parihar

Bhilai Road Accident
Bhilai Road Accident: भिलाई-3 के सिरसा गेट रेलवे अंडरब्रिज में रेत से भरा ट्रक ने बाइक सवार को जोरदार ठोकर मार दिया। इस हादसे में बाइक सवार ट्रक के पहिया के नीचे आया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक पर बैठी महिला गंभीर रुप से घायल है। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार किया और ट्रक को जब्त कर थाना में खड़ी करा दिया है।
भिलाई तीन पुलिस ने बताया कि शनिवार सुबह 9 बजे की घटना है। सिरसा कला की ओर से भिलाई-3 रेत से भरा ट्रक सीजी-19 बीजी 6068 आ रहा था। बाइक सवार ठेकेदार रमेश ठाकुर अपनी पत्नी जानकी ठाकुर को जी केबिन से बाइक सीजी-05 एस 8757 पर बैठाकर काम करने जा रहा था। अंडरब्रिज में इसकी बाइक को ट्रक ने जोरदार ठोकर मार दिया। जिससे रमेश ठाकुर ट्रक की पहिया के नीचे आ गया। ट्रक उसे कुचलते हुए निकल गई।
जबकि उसकी पत्नी दूर जा गिरी। उसके हाथ और शरीर के अन्य हिस्सों में चोंट आई। इस दुर्घटना से अंडरब्रिज में वाहनों की कतार से जाम लग गई। ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद यातायात व्यवस्था सामान्य हुई।
यह भी पढ़ें

Live Accident Video: बेकाबू ट्रक ने साइकिल सवार युवक को रौंदा, मौके पर ही मौत

रोज टकराती है गाडिय़ां

सिरसा गेट अंडरब्रिज की सड़क पूरी तरह से खराब हो गई है। रोज बाइक सवार अनियंत्रित होकर टकराते है। इस ब्रिज को लेकर कई लोग प्रदर्शन किया। तब रेलवे प्रशासन ने 9 से 30 दिसंबर तक मरम्मत कार्य किया जाएगा। 22 दिन के लिए इस अंडरब्रिज पर आवाजाही पूर्णत: बंद रहेगा।

कुत्ते को बचाने में कार हवा में उछली

भिलाई के सेक्टर 4 चौक में देर रात एक तेज रफ्तार कार के सामने कुत्ता आ गया। ड्राइवर ने कुत्ता को बचाने के लिए कार को मोड़ा तो वो डिवाइडर से टकराकर हवा में उछल गई। डिवाइडर में टकराने से कार बुरी तरह डैमेज हुई। गनीमत यह रही कि कार के एयरबैग खुल गए और चालक की जान बच गई। सूचना मिलते भट्‌टी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल कार चालक को अस्पताल भिजवाया।

Hindi News / Bhilai / Bhilai Road Accident: दर्दनाक हादसा! तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपती को मारी टक्कर, पति की मौत, पत्नी घायल

ट्रेंडिंग वीडियो