bell-icon-header
भिलाई

Bhilai Accident News: स्कूटी से जा रही थीं दो महिला पुलिस, कार वाले ने मार दी ठोकर, एक का टूटा पैर और दूसरे का फूटा माथा

CG News: एसबीआई मोड को क्रास कर सेक्टर-1 की ओर जा रही थी। उसी समय मुर्गा चौक की ओर से तेज रफ्तार लापरवाही पूर्वक चलाते हुए कार चालक मोहम्मद सोयब आजम पहुंचा।

भिलाईMay 11, 2024 / 07:09 pm

Shrishti Singh

CG Road Accident: सीआईएसएफ में पदस्थ दो महिला आरक्षक की स्कूटी को ठोकर मारने वाले कार चालक फरीदनगर निवासी मोहम्मद सोयब आजम को गिरफ्तार कर लिया है। उसने अपने दोस्त की कार लिया और दूसरा साथी बीटेक छात्र जिवान के साथ सिविक सेंटर की तरफ जा रहा था। सोयब ने कार को लापरवाही पूर्वक चलाकर दोनों को ठोकर मारी थी। इसके बाद वह बिलासपुर भाग गया। 12 घंटे बाद वापस भिलाई पहुंचा। उसे गिरफ्तार किया गया। आरोपी सोयब आजम के खिलाफ धारा 308 के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की।

यह भी पढ़ें

खौफनाक! चलती कार में अचानक लगी आग, गाड़ी के अंदर बैठें लोगों का हुआ ऐसा हाल…जानकर आपके उड़ जाएंगे होश

भट्ठी टीआई बिपिन रंगारी ने बताया कि गुरुवार शाम 7.50 बजे की घटना है। सेक्टर-3 निवासी सीआईएसएफ में पदस्थ महिला आरक्षक कशक जायसवाल भाग्य कलीता के साथ स्कूटी पर सवार होकर सेक्टर-1 की ओर जा रही थी। एसबीआई मोड को क्रास कर सेक्टर-1 की ओर जा रही थी। उसी समय मुर्गा चौक की ओर से तेज रफ्तार लापरवाही पूर्वक चलाते हुए कार चालक मोहम्मद सोयब आजम पहुंचा। महिला आरक्षक की स्कूटी को जबरदस्त ठोकर मार दिया। ठोकर इतनी जोरदार थी कि दोनों स्कूटी सवार महिला आरक्षक दूर जा गिरी। कार के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में आरक्षक कशक के सिर पर गंभीर चोट आई है। वहीं दूसरी आरक्षक भाग्य का पैर फ्रैक्चर हो गया। दोनों को सेक्टर-9 हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें

IED ब्लास्ट में युवती की दर्दनाक मौत, जवानों को नुकसान पहुंचाने नक्सलियों ने किया था प्लांट


संबंधित विषय:

Hindi News / Bhilai / Bhilai Accident News: स्कूटी से जा रही थीं दो महिला पुलिस, कार वाले ने मार दी ठोकर, एक का टूटा पैर और दूसरे का फूटा माथा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.