scriptCG Road Accident: भिलाई सेक्टर-1 में हादसा, युवती समेत 2 की मौत, बेकाबू कार के उड़ गए परखच्चे | Accident in Bhilai Sector-1: 2 people including a girl died | Patrika News
भिलाई

CG Road Accident: भिलाई सेक्टर-1 में हादसा, युवती समेत 2 की मौत, बेकाबू कार के उड़ गए परखच्चे

हादसे में दो लोग घायल है। हादसे में कार के भी परखच्चे उड़ गए। घटना भट्टी थाना क्षेत्र की है। सूचना पर पहुुंची पुलिस ने शव बरामद किया

भिलाईDec 08, 2024 / 12:41 pm

चंदू निर्मलकर

Accidnet in bhilai
CG Road Accident: भिलाई सेक्टर-1 में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। एक अनियंत्रित कार के पेड़ से टकरा जाने से युवक युवती की मौत हो गई। हादसे में दो लोग घायल है। हादसे में कार के भी परखच्चे उड़ गए। घटना भट्टी थाना क्षेत्र की है। सूचना पर पहुुंची पुलिस ने शव बरामद किया। वहीं हादसे की सूचना परिजनों की दी।

CG Road Accident: कार में सवार थे 4 लोग

CG Road Accident: मुर्गा चौक की ओर से सिविक सेंटर की तरफ जा रही एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। कार में दो युवक और दो युवतियां सवार थीं। इस हादसे में चारों घायल हो गए। चारों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां लोकेन्द्र और दीपिका कौर की मौत हो गई। दोनों घायलों का उपचार चल रहा है। भिलाई नगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि घटना रात करीब 8 बजे सेक्टर-1 स्टेट बैंक के सामने की है।
यह भी पढ़ें

CG Road Accident: शराब सेवन कर वाहन चलाने वालों की खैर नहीं, अब तक 52 चालकों से 16 हजार रुपए वसूला जुर्माना

कार चालक और युवती की मौत

कार में मरोदा जी- पॉकेट निवासी चार लोग सवार थे। कार चालक लोकेन्द्र उइके (32 वर्ष) और उसके साइड वाली सीट पर दीपिका कौर (30 वर्ष) बैठे थे। पीछे वाली सीट पर परमवीर सिंह (30 वर्ष) और पूनम कौर (24 वर्ष) सवार थे। सेंट्रल एवेन्यू रोड पर डिवाइडर की तरफ से चालक ने कार तेज चलाई। कार जैसे ही सेक्टर-1 स्टेट बैंक के सामने पहुंची अनियंत्रित होकर सामने एक पेड़ से टकराई। जिससे कार में सवार चारों घायल हो गए। चारों घायलों को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान लोकेन्द्र और दीपिका कौर की मौत हो गई।

Hindi News / Bhilai / CG Road Accident: भिलाई सेक्टर-1 में हादसा, युवती समेत 2 की मौत, बेकाबू कार के उड़ गए परखच्चे

ट्रेंडिंग वीडियो