bell-icon-header
भिलाई

CG Election 2023 : चुनाव को लेकर भिलाई में हर घंटे दर्ज हो रही 10 शिकायतें, इधर जारी है नेताओं के बेबाक बयान

CG News: विधानसभा चुनाव में आरोप प्रत्यारोप के साथ ही शिकवा शिकायत भी खूब किए जा रहे हैं।

भिलाईNov 08, 2023 / 06:02 pm

चंदू निर्मलकर

CG Election 2023 : ​चुनाव को लेकर भिलाई में हर घंटे दर्ज हो रही 10 शिकायतें, इधर जारी है नेताओं के बेबाक बयान

भिलाई। CG News: विधानसभा चुनाव में आरोप प्रत्यारोप के साथ ही शिकवा शिकायत भी खूब किए जा रहे हैं। भिलाई नगर और वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र से ही पिछले 26 दिनों के दौरान 11 हजार से अधिक शिकायतें की गई है। अकेले वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचन आयोग के पोर्टल में पिछले 26 दिनों में 6,615 शिकायतें फोटो के साथ पहुंची है। इस तरह से हर दिन 254 शिकायत की गई है। इस विधानसभा क्षेत्र से हर घंटे में 10 शिकायतें हो रही है। इसमें रात और दिन शामिल है। शिकायत का निपटारा करने के लिए 24 घंटे टीम भी लगाई गई है।
यह भी पढ़ें

बात से बनी बात: 1000 परिवार टूटने से बचे, अन्य में प्रयास जारी




1500 वॉल राइटिंग के मामले

सरकारी भवनों, स्कूलों वगैरह में वॉल राइटिंग किए जाने की वैशाली नगर क्षेत्र से 1500 शिकायत की गई है। निजी भवनों में वॉल राइटिंग किए जाने की 959 शिकायतें प्रकाश में आ चुकी हैं।
यह भी पढ़ें

Diwali 2023: धनतेरस के लिए 250 कारों की एडवांस बुकिंग कैशबैक ऑफर से लेकर फाइनेंस की फीस घटी

भिलाई नगर विस से 5212 शिकायतें

भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र से पोस्टर, बैनर, झंडे को लेकर 26 दिनों में 5212 शिकायतें की गई हैं। इस तरह से हर दिन 200 शिकायतें पहुंची हैं। यहां हर घंटे में 8.33 शिकायतें पहुंची हैं।
यह भी पढ़ें

हादसा: बाइक सवार युवक की कार से भीषण टक्कर, मां की मौत

निगम की टीम ने की कार्रवाई
भिलाई निगम की टीम ने वैशालीनगर व भिलाईनगर विधानसभा क्षेत्र से अब तक 11 हजार से अधिक राजनैतिक प्रचार सामाग्री को सम्पत्ति विरूपण के अधीन कार्रवाई कर हटाया है। शासकीय भवन, बिजली खंभे, पेड़ पौधों में लगे राजनीतिक विज्ञापनों को संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत हटाया जा रहा है। कार्रवाई करते हुए सार्वजनिक स्थान से 7 हजार झंडे बैनर व निजी संपत्ति से 5 हजार से अधिक प्रचार सामग्री जब्त कर चुके हैं।

Hindi News / Bhilai / CG Election 2023 : चुनाव को लेकर भिलाई में हर घंटे दर्ज हो रही 10 शिकायतें, इधर जारी है नेताओं के बेबाक बयान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.