bell-icon-header
भरतपुर

गाड़ी नंबर हो तो बताएं, उसके पास रसीद थी, आप ऑफिस के सिस्टम को समझें

-कामां-पहाड़ी के स्थानीय ओवरलोड डंपरों पर कार्रवाई नहीं करने मामला, परिवहन अधिकारी से बातचीत का वीडियो भी वायरल

भरतपुरMar 21, 2021 / 04:40 pm

Meghshyam Parashar

गाड़ी नंबर हो तो बताएं, उसके पास रसीद थी, आप ऑफिस के सिस्टम को समझें

भरतपुर/पहाड़ी. कामां-पहाड़ी से खनन सामग्री से भरे ओवरलोड वाहनों का मामला अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जहां एक व्यक्ति के विरोध करने पर परिवहन अधिकारी से बातचीत भी हुई है। इसमें अधिकारी ने कहा कि आप ऑफिस के सिस्टम को समझें। हम नोटिस भेज चुके हैं। शुक्रवार रात्रि को कामां कोसी चौराहे पर परिवहन विभाग की गाड़ी में बैठे एक अधिकारी के सामने से ओवरलोड डंपर निकल रहे थे। कामां के समाज सेवी विजय मिश्रा ने ओवालोडिंग की गाडिय़ां दिखाते हुए कार्रवाही के लिए कहा तो अधिकारी ने कहा कि स्थानीय गाडिय़ों से सिर्फ टैक्स देखा जाता है। ओवरलोडिंग परिपाटी के तहत चल रही है। कार्यवाही के उच्चाधिकारियों का आदेश नहीं है। दूसरा एक ऑडियो एक ट्रक मालिक की पुलिस की ओर से गाड़ी रोकने पर ओवरलोडिंग के टोकन वितरण करने से जुड़ी वायरल हुई है। हालांकि परिवहन विभाग कार्रवाही करने का दावा कर रहा है लेकिन ओवलोडिंग नहीं रुकने की बात पर संसाधन का अभाव बता कर पल्ला झाड़ रहा है। हकीकत यह है कि कामां में रसूखदार के दबाव में एक ग्रुप बनाकर हर माह अलग-अलग नाम से टोकन छपवाकर ओवलोडिंग कराने के लिए 12-14 हजार रुपए के कूपन बेचे जा रहे हंै।
ऑडियो में बातचीत के कुछ अंश

समाजसेवी: सर ओवरलोडिंग गाडिय़ां आपके सामने से निकल रही हैं। कार्रवाही क्यों नहीं?
परिवहन अधिकारी: आरजे 05 की गाडिय़ों पर टैक्स चेक करने के आदेश है।
समाजसेवी: सर ओवरलोडिंग नहीं पकड़ोगे
अधिकारी: सिर्फ बाहरी गाडिय़ों के खिलाफ कार्रवाही
समाजसेवी: ऑवरलोडिंग नहीं पकड़ोगे ?
अधिकारी: मैं सिर्फ लोकल गाडिय़ों का टैक्स चेक करूंगा।
अधिकारी: आप कौन अपना परिचय दें।
समाज सेवी: मैं विजय मिश्रा।
अधिकारी: आप आरटीओ साहब से बात करें ?
अधिकारी:: हां विजय मिश्राजी
मिश्रा: सर वही बात है आप कह रहे हो मुझे टैक्स चैक करने का ऑर्डर है?
अधिकारी: जो गलत काम करते है उनके लिए करोगे तो आप को अच्छा लगेगा।
मिश्रा: सर मेरी बात सुनो आप कह रहे थे मुझे टैक्स चैक करने का आर्डर है।
अधिकारी: पूरे राजस्थान मे ओवरलोडिंग की लोकल गाडिय़ों पर कही कार्रवाही हो रही हो तो बताए?
समाजसेवी: आपके सामने एचआर नम्बर की गाड़ी निकली है
अधिकारी: आपके पास गाडी नम्बर हो तो बताएं उसके पास रसीद थी। ऑफिस के सिस्टम को समझें।
मिश्रा: लोकल गाडिय़ां आवरलोडिंग चलने की परमिशन हंै चालान नही ंकिया जाता है।
अधिकारी: कुछ परिपाटी में होती है इसकी शुरुआत भरतपुर से होगी।

-ओवरलोडिंग पर कार्रवाही चल रही है। हमारी ओर से आरजे 05 -14 नम्बर व अन्य की भी गाडिय़ों के खिलाफ कार्रवाई होती है। हमारे पास सीमित संंसाधन है दूसरा माइनिंग विभाग ओवरलोडिंग वाहनों को रवन्ना जारी करता है। इसके लिए हमने पत्र भी लिख दिया है। उसके बाद भी हम अच्छा करने की कोशिश कर रहे हैं।
सतीश कुमार चौधरी, आरटीओ

Hindi News / Bharatpur / गाड़ी नंबर हो तो बताएं, उसके पास रसीद थी, आप ऑफिस के सिस्टम को समझें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.