भरतपुर

पहले 500 ग्राम तो अब 1178 ग्राम गांजे के साथ पकड़ी गई महिला

अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्करी के मामले में पुलिस ने डीएसटी टीम के सहयोग से एक होटल संचालिका महिला को गिरफ्तार किया है।

भरतपुरNov 20, 2024 / 02:25 pm

Lokendra Sainger

राजस्थान के भरतपुर जिले में अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्करी के मामले में सेवर थाना पुलिस ने डीएसटी टीम के सहयोग से एक होटल संचालिका महिला को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से एक किलो से अधिक गांजा जब्त किया है। आरोपी करीब 9 माह पूर्व भी इसी होटल से करीब आधा किलो से अधिक अवैध गांजे के साथ पकड़ी गई थी।
सीओ ग्रामीण आकांक्षा आरपीएस ने बताया कि सूचना मिली कि आगरा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित संचालित होटल कमांडो में अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी की जा रही है। इस पर सेवर थाना के उपनिरीक्षक हीरा सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने आधी रात को होटल की तलाशी ली तो होटल के रिसेप्शन काउंटर में अवैध मादक पदार्थ गांजा पाया गया, जब उसकी तौल की गई तो उसमें 1 किलो 178 ग्राम वजन मिला।
मादक पदार्थ को जब्त करने के साथ ही आरोपिया होटल संचालिका 48 वर्षीय दुर्गा सहारे पत्नी संजय सहारे खैरी कुणनी मूल निवासी डूंगरी हिंगाना नागपुर महाराष्ट्र को गिरफ्तार कर लिया गया।

यह भी पढ़ें

राजस्थान में टैक्स फ्री हुई फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’, CM भजनलाल ने की घोषणा

Hindi News / Bharatpur / पहले 500 ग्राम तो अब 1178 ग्राम गांजे के साथ पकड़ी गई महिला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.