भरतपुर

Bharatpur News: भरतपुर में खुदाई के दौरान निकली ऐसी चीज, फैल गई खजाने की खबर, भारी भीड़ हुई जमा

जमीन की खुदाई के दौरान खजाना मिलने की सूचना मिलते ही लोगों की भारी भीड़ मौके पर जुट गई। बताया गया कि यह सिर्फ अफवाह रही।

भरतपुरDec 13, 2024 / 02:41 pm

Rakesh Mishra

पत्रिका फोटो

भरतपुर सड़क मार्ग पर अऊ गेट के निकट निर्माणाधीन बस स्टैंड के जमीनी कार्य में खुदाई के दौरान खजाना मिलने की खबर ने बड़ी संख्या में लोगों की भारी भीड़ को मौके खड़ा कर दिया, लेकिन जमीन की खुदाई के बाद निकले चबूतरे का नजारा देख होश उड़ गए।
जानकारी के अनुसार शहर के भरतपुर रोड अऊ गेट इलाके में राजस्थान रोडवेज बस स्टैंड के लिए आवंटित जमीन पर जेसीबी की ओर से जमीन को समतल करने का कार्य चल रहा था। कार्य में जमीन की खुदाई के दौरान खजाना मिलने की सूचना मिलते ही लोगों की भारी भीड़ मौके पर जुट गई। बताया गया कि यह सिर्फ अफवाह रही। नगर परिषद के पूर्व पार्षद बृजराज सिंह राजू ने बताया कि डीग में बस स्टैंड निर्माण के लिए यह जगह आवंटित हुई है।

खुदाई में पक्का स्ट्रक्चर निकला

उन्होंने बताया कि इस जगह पर खुदाई के दौरान पक्का स्ट्रक्चर निकला है। सुनने में आया है कि इसमें खुदाई के दौरान चांदी के सिक्के निकले हैं, हंडिया निकली हैं। मौके पर पहुंचे भरतपुर के राजस्व विभाग के पटवारी बलवीर सिंह ने खुदाई के दौरान पक्का चबूतरा निकलने की पुष्टि की।
उन्होंने खजाना जैसी सूचना को सिर्फ कोरी अफवाह बताया गया। रोडवेज के प्रबंधक की उपस्थिति में खुदाई निरंतर जारी है। उल्लेखनीय है कि 22 नवंबर को जिला मुख्यालय के अऊ गेट के निकट रोडवेज बस स्टैंड निर्माण के लिए जमीन आवंटित की गई थी, जिसके बाद राजस्थान रोडवेज के प्रबंधक की ओर से जेसीबी की सहायता से जमीन को समतल कराया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

भरतपुर में मजाक-मजाक ने व्यापारी चिल्लाए ‘चोर-चोर’, बाइक और बैग छोड़कर भागे दो लड़के, मिले चांदी के सिक्के

संबंधित विषय:

Hindi News / Bharatpur / Bharatpur News: भरतपुर में खुदाई के दौरान निकली ऐसी चीज, फैल गई खजाने की खबर, भारी भीड़ हुई जमा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.