जानकारी के अनुसार शहर के भरतपुर रोड अऊ गेट इलाके में राजस्थान रोडवेज बस स्टैंड के लिए आवंटित जमीन पर जेसीबी की ओर से जमीन को समतल करने का कार्य चल रहा था। कार्य में जमीन की खुदाई के दौरान खजाना मिलने की सूचना मिलते ही लोगों की भारी भीड़ मौके पर जुट गई। बताया गया कि यह सिर्फ अफवाह रही। नगर परिषद के पूर्व पार्षद बृजराज सिंह राजू ने बताया कि डीग में बस स्टैंड निर्माण के लिए यह जगह आवंटित हुई है।
खुदाई में पक्का स्ट्रक्चर निकला
उन्होंने बताया कि इस जगह पर खुदाई के दौरान पक्का स्ट्रक्चर निकला है। सुनने में आया है कि इसमें खुदाई के दौरान चांदी के सिक्के निकले हैं, हंडिया निकली हैं। मौके पर पहुंचे भरतपुर के राजस्व विभाग के पटवारी बलवीर सिंह ने खुदाई के दौरान पक्का चबूतरा निकलने की पुष्टि की। उन्होंने खजाना जैसी सूचना को सिर्फ कोरी अफवाह बताया गया। रोडवेज के प्रबंधक की उपस्थिति में खुदाई निरंतर जारी है। उल्लेखनीय है कि 22 नवंबर को जिला मुख्यालय के अऊ गेट के निकट रोडवेज बस स्टैंड निर्माण के लिए जमीन आवंटित की गई थी, जिसके बाद राजस्थान रोडवेज के प्रबंधक की ओर से जेसीबी की सहायता से जमीन को समतल कराया जा रहा है।