यह भी पढ़ें
राजस्थान में कई जगह बाढ़ जैसे हालात, इन 4 जिलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित; सवाईमाधोपुर में 4 लोग बहे
भरतपुर में लगातार 5 दिन का अवकाश
भरतपुर में लगातार भारी वर्षा (Bharatpur Heavy Rain) को देखते हुए जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव ने आदेश करते हुए स्कूलों में दो दिवस का अवकाश घोषित कर दिया। जिसके तहत गुरुवार 12 सितंबर एवं शनिवार, 14 सितंबर को विद्यालयों में अवकाश रहेगा। वहीं, 13 सितंबर को रामदेव जयंती, 15 सितंबर को रविवार और 16 सितंबर को ईद-ए-मिलाद-उन-नबी (बारावफात) के चलते छुट्टी रहेगी। इससे जिले में आगामी 5 दिनों तक स्कूलों की छुट्टी रहेगी। जल संसाधन विभाग के रिकॉर्ड के मुताबिक, 1 जून 2024 से 11 सितंबर तक बीते साल 2023 में इस अवधि में मात्र 537 एमएम बरसात हुई थी, वहीं इस वर्ष 850 एमएम बरसात हो चुकी हैं, जो बीते साल की तुलना में 313 एमएम अधिक है। इधर, दोनों जिलों में तहसीलवार हुई बरसात पर गौर किया जाए तो भुसावर तहसील में सर्वाधिक 1116 एमएम वर्षा दर्ज की गई है, जबकि इस बार सबसे कम 557 एमएम वर्षा नदबई तहसील में आंकी गई है।
वहीं, इस बार वैर तहसील में भी वर्षा का ग्राफ बेहतर रहा है, जो भुसावर के बाद 1080 एमएम दर्ज है। इस वर्ष में अब तक सभी 13 सेंटरों पर औसत वर्षा 556 से अधिक बरसात हो चुकी है।
यह भी पढ़ें
राजस्थान में बना वेलमार्क लो प्रेशर, जानें 12-13-14-15 सितंबर तक कैसा रहेगा मौसम
पोखर, कुआं, तालाब, बांध सबकी बुझी प्यास
इस बार मानसूनी अच्छी बरसात से किसानों के चेहरे खिले हुए हैं, क्योंकि इस वर्ष जमकर हुई बरसात से अगले करीब 4 साल तक खेतों में पैदावार अच्छी होगी, सिंचाई की दृष्टि से भी जमीन का जल स्तर बढ़ेगा, सिंचाई करने में जल स्तर बढ़ जाने से सहूलियत रहेगी। वहीं बरसात से बारेठा बांध सहित अन्य छोटे-बड़े बांध, पोखर, कुआं, तालाब सबकी प्यास बुझ गई, सबके सब लबालब हो गए हैं। हां इतना जरूर है, रेकॉर्ड तोड़ हुई बरसात से वर्तमान में खेतों में पानी जमा हो जाने से जो फसल खड़ी हुई है उसको नुकसान अवश्य पहुंचा है। नुकसान की भरपाई के लिए सरकार गिरदावरी करवाने में जुट गई है। मानसूनी बरसात का दौर अभी जारी है।
– बनै सिंह, एक्सईएन, जल संसाधन विभाग, भरतपुर
यह भी पढ़ें