bell-icon-header
भरतपुर

Rajasthan Election 2023 : भरतपुर के नदबई में राहुल गांधी बोले, जेब कतरा कभी अकेला नहीं आता, जानें निशाने पर कौन था?

Rahul Gandhi Attack in Nadbai Bharatpur : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भरतपुर नदबई में बुधवार को आयोजित जनसभा में केंद्र सरकार, भाजपा और पीएम मोदी पर निशाना साधा।

भरतपुरNov 22, 2023 / 04:55 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Rahul Gandhi in Bharatpur Nadbai

Rajasthan Election 2023 : राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 का प्रचार कल 23 नवम्बर को समाप्त हो जाएगा। 25 नवंबर को सूबे में वोटिंग होगी। राजस्थान में चुनाव प्रचार के लिए आज बुधवार को एक तरफ पीएम नरेंद्र मोदी टीम थी तो दूसरी तरफ राहुल गांधी की टीम जनता को लुभाने में लगी हुई थी। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने राजस्थान के भरतपुर के नदबई में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, जेब कतरा कभी अकेला नहीं आता, तीन लोग होते हैं। एक सामने से आता है, एक पीछे से आता है और एक दूर से देखता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काम आपके ध्यान को इधर-उधर करने का है। वे सामने से टी.वी. में आते हैं और हिंदू-मुस्लिम, नोटबंदी, GST कहते हैं। पीछे से अडानी आता है और आपका पैसा उठाकर ले जाता है। दूसरी तरफ से अमित शाह देखते हैं कि किसी को पता न लग जाए, दबाकर लाठी मारूंगा।

गंगापुर में बोले राहुल गांधी, पिछड़ों को भागीदारी देने के लिए जनगणना जरूरी

राजस्थान के गंगापुर, सवाई माधोपुर में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, मैंने जाति जनगणना की मांग की। अगर मैं पूछूं कि देश में पिछड़ों की कितनी आबादी है, आप मुझे जवाब नहीं दे सकते। अगर हम पिछड़ों को भागीदारी देना चाहते हैं तो हमें यह जानना पड़ेगा कि पिछड़े हैं कितने?।

राहुल गांधी का एक और विवादित बयान

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को राजस्थान में एक चुनावी रैली कहा ‘पीएम का मतलब पनौती मोदी’ है। क्रिकेट विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की हार का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने दुर्भाग्य से जुड़े इस शब्द का इस्तेमाल किया। मैच में हार के बाद से सोशल मीडिया पर ‘पनौती’ शब्द ट्रेंड कर रहा है।

यह भी पढ़ें – Rajasthan Elections 2023 : पीएम मोदी के बयान पर सीएम अशोक गहलोत का पलटवार, दी बड़ी सलाह

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को वोटिंग

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 200 सीटों पर नहीं 199 सीटों पर 25 नवंबर को वोटिंग पड़ेंगे। श्रीगंगानगर जिले की श्रीकरणपुर विधानसभा सीट पर चुनाव स्थगित कर दिया गया है। 3 दिसम्बर को मतगणना होगी और उम्मीद है कि उसी दिन रिजल्ट आ जाएगा।

यह भी पढ़ें – बसंती की उम्र 13 दिन में आठ साल बढ़ा दी, जानें कौन है बसंती

Hindi News / Bharatpur / Rajasthan Election 2023 : भरतपुर के नदबई में राहुल गांधी बोले, जेब कतरा कभी अकेला नहीं आता, जानें निशाने पर कौन था?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.