भरतपुर

खेतों में बन रही थी हथकढ़ शराब, पुलिस ने नष्ट

जुरहरा थाना पुलिस ने शुक्रवार को इलाके में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की। पुलिस ने गांव बमनवाडी व खेड़ी में दबिश देकर खेतों में बन रही हथकढ़ शराब की आधा दर्जन भट्टी और ड्रमों में रखी चार हजार लीटर वॉश को नष्ट कराया।

भरतपुरMay 08, 2020 / 07:25 pm

rohit sharma

खेतों में बन रही थी हथकढ़ शराब, पुलिस ने नष्ट

भरतपुर. जुरहरा थाना पुलिस ने शुक्रवार को इलाके में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की। पुलिस ने गांव बमनवाडी व खेड़ी में दबिश देकर खेतों में बन रही हथकढ़ शराब की आधा दर्जन भट्टी और ड्रमों में रखी चार हजार लीटर वॉश को नष्ट कराया। जबकि आरोपी पुलिस को देख मौके से भाग निकले। कार्रवाई के दौरान कुछ लोगों ने विरोध भी किया। पुलिस ने मामले में खेत मालिक समेत नामजद लोगों के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज किए हैं।

थाना प्रभारी कमलेश मीणा ने बताया कि कई दिन से अवैध शराब निर्माण की सूचना मिली थी। जिस पर पुलिस जाब्ते के साथ गांव बमनवाडी व खेड़ी में अचानक दबिश दी गई। यहां खेतों में भट्टियां लगाकर हथकढ़ शराब तैयार की जा रही थी। पुलिस को देख आरोपी मौके से भाग निकले। पुलिस ने करीब आधा दर्जन भट्टियां और 22 ड्रमों में रखी चार हजार लीटर वॉश का नष्ट कराया। इसके अलावा बीस लीटर हथकढ़ शराब को जब्त किया है। पुलिस ने मामले में दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज कर आरोपियों को नामजद किया है। गौरतलब रहे कि इस इलाके में अवैध हथकढ़ शराब का ध्ंाधा जोरों पर हैं। लॉक डाउन में शराब ठेका बंद होने के बाद से इलाके में हथकढ़ शराब तैयार होकर जिलेभर में सप्लाई हो रही थी।

Hindi News / Bharatpur / खेतों में बन रही थी हथकढ़ शराब, पुलिस ने नष्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.