थाना प्रभारी कमलेश मीणा ने बताया कि कई दिन से अवैध शराब निर्माण की सूचना मिली थी। जिस पर पुलिस जाब्ते के साथ गांव बमनवाडी व खेड़ी में अचानक दबिश दी गई। यहां खेतों में भट्टियां लगाकर हथकढ़ शराब तैयार की जा रही थी। पुलिस को देख आरोपी मौके से भाग निकले। पुलिस ने करीब आधा दर्जन भट्टियां और 22 ड्रमों में रखी चार हजार लीटर वॉश का नष्ट कराया। इसके अलावा बीस लीटर हथकढ़ शराब को जब्त किया है। पुलिस ने मामले में दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज कर आरोपियों को नामजद किया है। गौरतलब रहे कि इस इलाके में अवैध हथकढ़ शराब का ध्ंाधा जोरों पर हैं। लॉक डाउन में शराब ठेका बंद होने के बाद से इलाके में हथकढ़ शराब तैयार होकर जिलेभर में सप्लाई हो रही थी।