scriptEducation News : राजस्थान की इस यूनिवर्सिटी की अच्छी पहल, ऑनलाइन किताबें लेने पर मिलेगी फीस में छूट, जानें कितनी | Education News : VMOU offering 15 percent discount on fees, if admission taken online | Patrika News
भरतपुर

Education News : राजस्थान की इस यूनिवर्सिटी की अच्छी पहल, ऑनलाइन किताबें लेने पर मिलेगी फीस में छूट, जानें कितनी

छात्र सुविधानुसार अध्ययन केन्द्रों के माध्यम से किसी भी ई-मित्र एवं नेट-बैकिंग तथा के्रडिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन शुल्क जमा कर 31 जुलाई 2024 तक अध्ययन केन्द्रों पर ऑनलाइन प्रवेश आवेदन कर सकते हैं।

भरतपुरJul 23, 2024 / 07:27 pm

जमील खान

Bharatpur News : भरतपुर. नया सत्र शुरू हो गया है। नियमित शिक्षा के साथ वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा के अकादमिक सत्र जुलाई 2024 के स्नातक, परा स्नातक, प्रमाण पत्र व डिप्लोमा सहित सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश शुरू हो गए हैं। प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन है। क्षेत्रीय केन्द्र भरतपुर के निदेशक जे.के. शर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय की ओर से संचालित यूजी, पीजी, सर्टिफिकेट डिप्लोमा सहित सभी पाठ्यक्रमों में भरतपुर संभाग के विभिन्न जिलों के राजकीय महाविद्यालयों सवाई माधोपुर, करौली, बयाना, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, डीग, भरतपुर, धौलपुर समेत कुल नौ अध्ययन केन्द्र बनाए गए हैं।
छात्र सुविधानुसार अध्ययन केन्द्रों के माध्यम से किसी भी ई-मित्र एवं नेट-बैकिंग तथा के्रडिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन शुल्क जमा कर 31 जुलाई 2024 तक अध्ययन केन्द्रों पर ऑनलाइन प्रवेश आवेदन कर सकते हैं, जो विद्यार्थी किताबें नहीं लेंगे और केवल ऑनलाइन पाठ्य सामग्री लेंगे उन्हें फीस में 15 फीसदी रियायत मिलेगी। सहायक कुलसचिव एसबी सिंह ने बताया कि वीएमओयू में प्रवेश पाना सुगम है।
छात्र विवि की वेबसाइट पर जाकर एडमिशन लिंक पर क्लिक कर नए छात्र फ्रेश एडमिशन के तौर पर और पूर्व पंजीकृत छात्र प्रमोटी लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन अथवा ई-मित्र, नेट बंैकिंग एवं क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन शुल्क जमा कर प्रवेश ले सकते हैं। इसके लिए आवश्यक योग्यता संबंधी दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे। अंतिम तिथि 31 जुलाई रखी गई है। ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आवेदन की प्रिंट कापी जमा कराने की आवश्यकता नहीं है।
क्षेत्रीय केन्द्र भरतपुर के सहायक कुलसचिव एसबी सिंह ने बताया कि विवि की ओर से संचालित पाठ्यक्रम बीए, बीजे, बीएलआईएस एवं बीएससी तथा स्नातकोत्तर में अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, पुलिस प्रशासन, हिन्दी, इतिहास, मनोविज्ञान, अंग्रेजी, संस्कृत, शिक्षा, राजस्थानी, समाजशास्त्र एवं भूगोल शामिल हैं। इसके अलावा एमकाम, एमबीए, एमएससी गणित की भी सुविधा है।
कप्यूटर विज्ञान में भी पीजी कर सकते हैं। योगा, मास कयुनिकेशन, पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान, संस्कृत एवं पर्यटन, जलग्रहण प्रबंध, कप्यूटर में डिप्लोमा व फलित ज्योतिष, महात्मा गांधी नरेगा में सर्टिफिकेट के पाठ्यक्रम भी शामिल हैं। गांव एवं तहसील स्तर के छात्रों रोजगार प्राप्त व्यक्ति कम पढ़े-लिखे व्यक्तियों के लिए पंचायतीराज प्रोजेक्ट नरेगा मेट एवं सामाजिक समस्याओं संबंधी महत्वपूर्ण पाठ्यक्रम का अध्ययन विद्यार्थी घर बैठे प्राप्त कर सकता है।

Hindi News/ Bharatpur / Education News : राजस्थान की इस यूनिवर्सिटी की अच्छी पहल, ऑनलाइन किताबें लेने पर मिलेगी फीस में छूट, जानें कितनी

ट्रेंडिंग वीडियो