भरतपुर

ग्रामीणों ने स्कूल पर जड़ा ताला, किया प्रदर्शन, प्रिंसीपल 15 दिन के अवकाश पर

स्कूल मे प्रिंसीपल और स्टाफ के बीच उपजा विवाद, मौके पर पहुंचा पुलिस प्रशासन, तीन सदस्यी जांच कमेटी गठित

भरतपुरSep 07, 2022 / 09:45 pm

Gyan Prakash Sharma

ग्रामीणों ने स्कूल पर जड़ा ताला, किया प्रदर्शन, प्रिंसीपल 15 दिन के अवकाश पर

बयाना. उपखण्ड के गांव खरैरी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पिछले कई दिनों से प्रिंसीपल और विद्यालय स्टाफ के बीच चल रहा आपसी विवाद अब खुलकर सामने आया है। इस विवाद में अब स्कूली बच्चों और ग्रामीण भी विद्यालय स्टाफ के साथ जुड़ गए हैं।
बुधवार को स्कूली बच्चे एवं ग्रामीणों ने स्कूल के मुख्य द्वार पर तालेबन्दी कर प्रदर्शन कर प्रिंसीपल के खिलाफ नारेबाजी की। सूचना पर सीबीईओ सर्वेशकुमार गुप्ता, तहसीलदार अमित शर्मा, पुलिस कोतवाली प्रभारी हरिनारायन मीना आदि पहुंचे। अधिकारियों की समझाइश के बाद ग्रामीणों ने स्कूल का ताला खोला। स्कूल पर तालाबन्दी और 4 घन्टों तक चले हंगामे के बाद मामले में तीन सदस्यी अधिकारियों की कमेटी का गठन कर मामले की जांच के बाद कार्रवाई किए जाने की बात कही। इसके बाद ग्रामीणों ने स्कूल का ताला खोला।
इस दौरान ग्रामीणों की ओर से स्कूल प्रिंसीपल द्वाारिकाप्रसाद वर्मा के खिलाफ लिखित शिकायत दी तथा मामले के बाद प्रिंसीपल वर्मा को 15 दिन का अवकाश स्वीकृत कर दिया। प्रिंसीपल और विद्यालय स्टाफ का विवाद अब ग्रामीणों तक पहुंचने के कारण आए दिन स्कूल में हो रहे आपसी विवाद के चलते स्कूल के बच्चों की पढा़ई की व्यवस्था भी गड़बड़ा गई है।
ग्रामीणों ने बताया कि आपसी विवाद के चलते इस बार कक्षा 10वीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम भी बहुत ही कम 26 प्रतिशत रहा है। ग्रामीण और स्टाफ प्रिंसीपल को हटाने की मांग कर रहे है। ग्रामीणो ने चेतावनी भी दी है कि अगर 15 दिन के अन्दर प्रिसंीपल वर्मा का स्थानान्तरण नही किया गया तो आन्दोलन किया जाएगा।
इधर प्रिंसीपल वर्मा का आरोप है कि विद्यालय स्टाफ ने ग्रामीणों को उनके खिलाफ भड़काया है। दूसरी ओर, कुछ स्कूली बच्चों ने प्रिंसीपल के समर्थन में भी नारेबाजी की।
इनका कहना,,,
स्कूल में प्रिंसीपल और स्टाफ का विवाद था जिसमें ग्रामीण शामिल हो गए थे जिन्होंने स्कूल पर ताला लगा दिया था। मौके पर पहुंचकर ताला खुलवाया है जिससे स्कूल में बच्चो के अध्यापन का कार्य सुचारू रहे।
अमित शर्मा, तहसीलदार बयाना।
इनका कहना
प्रिंसीपल वर्मा का व्यवहार खराब है। पूरा स्टाफ नाराज है। ग्रामीण भी नाराज हैं, फिलहाल तालाबन्दी को खुलवाकर प्रिसंीपल को 15 दिन के अवकाश पर भेजा है, मामले की जांच के लिए तीन अधिकारियों की कमेटी का गठन किया है जांच आने के बाद उच्चाधिकारियों को कार्रवाई के लिए भिजवाया जाएगा।
-सर्वेश कुमार गुप्ता, सीबीईओ, बयाना।

Hindi News / Bharatpur / ग्रामीणों ने स्कूल पर जड़ा ताला, किया प्रदर्शन, प्रिंसीपल 15 दिन के अवकाश पर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.