bell-icon-header
भरतपुर

Monsoon 2024: विदा होता मानसून कराएगा झमाझम बारिश, IMD ने अभी-अभी जारी किया ऐसा बड़ा अलर्ट

Monsoon 2024: राजस्थान के कई जिलों से मानसून की विदाई हो चुकी है। वहीं कई जिलों से विदाई लेने की तैयारी चल रही है।

भरतपुरSep 25, 2024 / 01:46 pm

Rakesh Mishra

Monsoon 2024: भारतीय मौसम विभाग ने मंगलवार को लगातार दूसरे दिन मानसून विदाई की घोषणा जारी रखी। अब मानसून जोधपुर सहित लगभग आधे राजस्थान से विदा हो चुका है। हालांकि विदा होता मानसून प्रदेश के कई जिलों में राहत भरी फुहारें बरसा कर जाएगा। मौसम विभाग ने आगामी तीन घंटों के भीतर कई जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

यहां बारिश के आसार

जयपुर मौसम विभाग के अनुसार डुंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, भरतपुर, करौली, सवाईमाधोपुर और भीलवाड़ा जिलों में आगामी तीन घंटों के भीतर कहीं कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है। वहीं दूसरी तरफ मौसम विभाग के अनुसार जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, जालौर, नागौर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू, सीकर सहित आसपास के कई जिलों के हिस्सों से मानसून की विदाई हो चुकी है।
मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में एक सिस्टम बनने से सप्ताह के अंत तक पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश के आसार हैं। गौरतलब है कि मौसम विभाग ने सोमवार को पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्से से मानसून की विदाई दिखाई थी, जिसमें जोधपुर का कुछ हिस्सा भी शामिल था। मंगलवार को समूचे जोधपुर जिले से मानसून जाने की घोषणा की गई।
यह भी पढ़ें

सितमगर सितंबर: अश्विन में ज्येष्ठ जैसी गर्मी और उमस, IMD का बारिश का अलर्ट जारी

Hindi News / Bharatpur / Monsoon 2024: विदा होता मानसून कराएगा झमाझम बारिश, IMD ने अभी-अभी जारी किया ऐसा बड़ा अलर्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.