bell-icon-header
भरतपुर

वाहन की टक्कर में दम्पती की मौत, एक चिता पर किया दोनों का अंतिम संस्कार

भरतपुर रोड पर हुई सड़क दुर्घटना में मौत के गाल में समा गए पति-पत्नी के शव जैसे ही मंगलवार सोनगांव पंहुचे तो गांव में मातम छा गया।

भरतपुरSep 18, 2024 / 05:38 pm

Kamlesh Sharma

सांकेतिक तस्वीर

डीग। भरतपुर रोड पर हुई सड़क दुर्घटना में मौत के गाल में समा गए पति-पत्नी के शव जैसे ही मंगलवार सोनगांव पंहुचे तो गांव में मातम छा गया। उनकी अंतिम यात्रा में शामिल होने को समूचा गांव उमड़ पड़ा। गमगीन माहौल में दम्पती का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया। जिसने भी यह नजारा देखा अपने आंसू नहीं रोक सका। भरतपुर सड़क मार्ग पर अऊ और मांढेरा की बीच सोमवार देर सांय अज्ञात वाहन की टक्कर में सोनगांव निवासी पति-पत्नी की मौत के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
जानकारी के अनुसार सोनगांव निवासी माधा महादेव उर्फ महादेवा बाइक से अपनी पत्नी सुशीला के साथ किसी गमी में शामिल होने सन्हूली गांव गया था। सोमवार देर रात बाइक से अपने गांव सोनगांव लौटते समय अऊ और मांढेरा के बीच पति-पत्नी को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। हादसे में महिला की मौत हो गई। वहीं महिला के पति को गंभीर हालत में भरतपुर रेफर कर दिया गया था। उपचार के लिए भरतपुर से जयपुर ले जाते समय महिला के पति ने भी रास्ते में दम तोड़ दिया। मंगलवार पुलिस ने दोनों का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया।
यह भी पढ़ें

टायर फटने से जातरुओं से भरी कार पलटी, एक ही परिवार के 3 की लोगों मौत

पीछे रह गए दो बच्चे

पति-पत्नी की मौत के बाद दो बच्चे बिन मां-बाप के होकर रह गए। दो बच्चें हैं। एक राहुल (15), जो 12वीं कक्षा में पढ़ता है और दूसरा पूनम (17), जिसने 12वीं कक्षा पास की है। सुशीला का पति महादेव खेती-बाड़ी का काम करता है। दोनों की एक साथ मौत होने के बाद गांव के लोग उनके साथ गुजरे पलों और बातों को याद कर रहे हैं।

Hindi News / Bharatpur / वाहन की टक्कर में दम्पती की मौत, एक चिता पर किया दोनों का अंतिम संस्कार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.