scriptलड़कियों को ऐसे जाल में फंसाता… राजस्थान, MP और दिल्ली की युवतियों से बना चुका गलत संबंध; पत्नी ने मुकदमा कराया दर्ज | Bharatpur, wife filed a case against girls for having physical relations by luring them into a trap | Patrika News
भरतपुर

लड़कियों को ऐसे जाल में फंसाता… राजस्थान, MP और दिल्ली की युवतियों से बना चुका गलत संबंध; पत्नी ने मुकदमा कराया दर्ज

लड़कियों को जाल में फंसाकर उनके साथ शारिरीक संबंध बनाने व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के संबंध में पत्नी ने मुकदमा दर्ज कराया है।

भरतपुरSep 29, 2024 / 12:16 pm

Lokendra Sainger

पत्नी को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर उसके साथ मारपीट करने और फर्जी आईडी बनाकर लड़कियों को फंसाने वाले पति के खिलाफ अब पत्नी ने शनिवार को भुसावर थाने पर मामला दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि उसका पति फर्जी आइडी बनाकर लड़कियों को अपने जाल में फंसाता है और उन्हें ब्लैकमेल करता है। वह राजस्थान, मध्यप्रदेश और दिल्ली की कई लड़कियों को विवाह का झांसा देकर उनका शारीरिक शोषण कर चुका है।
पथैना निवासी महिला अनुपम पत्नी नरेश सिंह ने रिपोर्ट में कहा है कि मेरी शादी करीब 14 साल पहले नरेश पुत्र घनश्याम से हुई थी। हम दोनों के चार बच्चे हैं। मेरा पति घर पर रहते समय मुझे परेशान करता है और रोजाना मेरे साथ मारपीट करता है। वह ज्यादातर समय घर से बाहर रहता है। वह जब भी घर आता है तो पैसों की मांग करते हुए कहता है कि पीहर से पैसे लेकर आ। वह मेरे ऊपर दवाब बनाता है कि माता-पिता को पैसे के लिए फोन नहीं तो जान से मार दूंगा।
पत्नी का आरोप है कि मेरा पति घर पर रहते समय लड़कियों से बात करता है। वह इंदौर, नोएडा, जयपुर और दिल्ली में रहकर लड़कियों से पैसे लाता है और उनके साथ गलत रिश्ते बनाता है। वह उन लड़कियों का शोषण करता है। मेरा पति मेरे साथ नहीं रहकर उन लड़कियों से ही रिश्ता रखता है। कि महिला ने इससे पहले वन स्टॉप सेंटर भरतपुर पर परिवाद दर्ज कराया था।
यह भी पढ़ें

जिला समाप्त किया तो करेंगे आंदोलन, राजस्थान के इस नए जिले से उठी चिंगारी; MLA ने दी चेतावनी

मामला गंभीर श्रेणी का था। ऐसे में महिला को एफआइआर दर्ज कराने को कहा था। पुलिस ने मशक्कत के बाद महिला की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। उम्मीद है कि अब महिला को इंसाफ मिल सकेगा। महिला का पति अब तक कई लड़कियों को अपने जाल में फंसा चुका है।- सृजना चौधरी, केन्द्र प्रबंधक वन स्टॉप सेंटर, भरतपुर

राज चौधरी के नाम से बनाई आईडी

इससे पहले महिला आरोप लगा चुकी है कि उसका पति सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर लड़कियों को फंसाता है। उसकी कथित रूप से राज चौधरी के नाम से बनी आईडी में वह कई महिलाओं के साथ नजर आता है। इसके अलावा खुद के नरेश नाम की आईडी से भी वह कई लड़कियों को फंसा चुका है। महिला का दावा है कि उसके खिलाफ दिल्ली, मध्यप्रदेश, जयपुर और भरतपुर के सेवर की लडक़ी शिकायत दर्ज करा चुकी हैं।

Hindi News / Bharatpur / लड़कियों को ऐसे जाल में फंसाता… राजस्थान, MP और दिल्ली की युवतियों से बना चुका गलत संबंध; पत्नी ने मुकदमा कराया दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो